Rishi Kapoor Film Actor

Rishi Kapoor Film Actor हम सभी के बीच नही रहे

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Rishi Kapoor Film Actor हम सभी के बीच नही रहे

Rishi Kapoor Film Actor- फिल्म डाइरेक्टर ,प्रोड्यूसर ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 मे हुआ था । ये हिन्दी सिनेमा जगत मे अपने कर्मो से मुकाम हासिल किए और इन्होने ने बहुत सारे अवार्ड से नवाजा गया ।( ऋषि कपूर विकिपीडिया )

1970 – बंगाल फ़िल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स: विशेष पुरस्कार और मेरा नाम जोकर के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

1974 – बॉबी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार

2008 – फ़िल्मफ़ेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

2009 – सिनेमा में योगदान के लिए रूसी सरकार द्वारा सम्मानित

2010 – अप्सरा फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड्स: लव आज कल के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

2011 – जी सिने अवार्ड्स: नीतू सिंह के साथ बेस्ट लाइफटाइम जोड़ी

2011 – फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स अवार्ड दोओनी चार

2013 – द टाइम्स ऑफ़ इंडिया फ़िल्म अवार्ड्स (TOIFA), अग्निपथ के लिए एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

2016 – स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

2017 – कपूर एंड संस के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का स्क्रीन अवार्ड

2017 – कपूर एंड संस के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार

2017 – सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए जी सिने अवार्ड – कपूर एंड संस के लिए पुरुष

2017 – कपूर एंड संस के लिए कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए जी सिने अवार्ड

और अब फिल्म इंडस्ट्री से नही हम सभी के बीच 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष के आयु मे दुनिया से चल बसे । बस अब इनकी यादे रहेगी और हम सभी के दिल मे ।

ऋषि कपूर लंबे सामे से कैंसर के बीमारी से लड़ रहे थे विदेश मे कैंसर का इलाज कराकर लौटे और वो ठीक भी हो चुके थे । लेकिन कल रात अचानक तबीयत खराब होने के नाते उनको अपताल मे भर्ती कराया गया था लेकिन वो ज़िंदगी से जग हार गए ।

इनके जाने के बाद भी इनके दिये हुये अमूल्य योगदान वो हमेशा सबके दिलो पर छाया रहेगा । वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने बाद भी अकसर फिल्म इंडस्ट्री के बारे मे अपने बेटे रणबीर कपूर से पूछा करते थे ।

Career Rishi Kapoor 

Rishi Kapoor Film Actor
Rishi Kapoor Film Actor

फिल्मों से पहला परिचय -एक फिल्म में उनकी पहली भूमिका राज कपूर की श्री 420 के लिए थी, जहां “प्यार हुआ, इकरार हुआ” गीत में, वह 2 अन्य छोटे बच्चों के साथ बारिश से गुजर रहे हैं। वह उस समय लगभग 3 थे, और उन्होंने एक बार नरगिस को कुछ चॉकलेट के साथ दृश्य करने के लिए रिश्वत दी थी।

ऋषि कपूर ने राज कपूर की (उनके पिता) 1970 की फिल्म मेरा नाम जोकर में अपने पिता की बचपन की भूमिका निभाकर डेब्यू किया। 1973 की फिल्म बॉबी में डिंपल कपाड़िया के साथ एक वयस्क के रूप में उनकी पहली मुख्य भूमिका थी।

2012 में एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा: “एक गलत धारणा थी कि फिल्म मुझे अभिनेता के रूप में लॉन्च करने के लिए बनाई गई थी। फिल्म वास्तव में मेरा नाम जोकर के कर्ज का भुगतान करने के लिए बनाई गई थी।

पिताजी एक किशोर प्रेम कहानी बनाना चाहते थे और वह राजेश खन्ना को फिल्म में लेने के लिए पैसे नहीं थे। ”भारत में एक दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी

The Super News की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि मै ईश्वर प्रार्थना करना हु इनके आत्मा को शांति मिले और इनके परिवार को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे

हम सभी इरफान खान फिल्म अभिनेता के इस दुनिया चले जाने के बाद दुख से उबर ही नही पाये थे तब तक हमारे बीच से सभी के दिलो पर राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर जी का निधन हो गया ।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top