Irfan Khan Film Actor इस दुनिया मे नही रहे

Irfan Khan Film Actor इस दुनिया मे नही रहे

Irfan Khan Film  Actor Mumbai जिनका जन्म 7 जनवरी  1967, राजस्थान मे  हुआ था जो हिन्दी सिनेमा मे इनका अपना एक पहचान था । 30 वर्षों से अधिक के कैरियर में और 50 से अधिक घरेलू फिल्मों की विशेषता के साथ,

खान को कई पुरस्कार मिले, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल थे। और 29 April 2020  इस दुनिया से चले गए । (इरफान खान )

ये 2018 मे  कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे जिसके बाद ये कैंसर के बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 मे “अंग्रजी मीडियम “फिल्म किए लेकिन अचानक इनके पेट मे infaction होने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल मे ICU मे भर्ती कराया गया था।

जहा  अपने ज़िंदगी से जंग लड़ रहे थे लेकिन इसी बीच वो अपने ज़िंदगी से जंग  हार  गए और 54 साल की उम्र मे  इस दुनिया से चल बसे ।फिल्म समीक्षक, समकालीन और अन्य विशेषज्ञ उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक मानते हैं।

2011 में, उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया। लेकिन आज सबके दिल मे बसने वाले इरफान खान नही रहे । 

Career Irfan Khan

Irfan Khan Film Actor
इरफान कहाँ फिल्म अभिनेता
खान अपनी एमए की डिग्री के लिए अध्ययन कर रहे थे जब उन्होंने 1984 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 
(एनएसडी) में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति अर्जित की खान मुंबई चले गए, 

जहाँ उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया, जिनमें चाणक्य, भरत एक ख़ोज, सारा जहाँ हमरा, बनगी 
अपना घर, चंद्रकांता, श्रीकांत (दूरदर्शन),दूरदर्शन पर अनोजगंज, स्टार बेस्टसेलर (स्टार प्लस), और स्पर्स शामिल हैं।

The Super News की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि मै ईश्वर प्रार्थना करना हु इनके आत्मा को शांति मिले और इनके परिवार
को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे 

Work From home and earm money के लिए इसे पढे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!