NEET 2024 Photograph online Correction date

NEET 2024 फिर से एक बार ग़लती को सुधारने का मौका

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

NEET 2024 फिर से एक बार ग़लती को सुधारने का मौका

NEET UG 2024: जिन लोगो ने NEET 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरा है उनके लिए एक ख़ुशी की बात है।  जानकारी के बता दू NEET ये ऐसे एंट्रेंस एग्जाम है जिसके जरिये मेडिकल संस्थाओ में एडमिशन लेने का एक माध्यम है।

इस एग्जाम को बिना पास की किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते है। NTA ,NEET की एंट्रेंस हर साल कराता है।  इस बार लगभग 20 लाख स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम देंगे।

23 अप्रैल 2024 को NTA ने Public Notice में बताया है। ऑनलाइन आवेदन में अपना फोटोग्राफ को बदल सकते है इसमें बताया गया NTA द्वारा देखा गया है बहुत से फोटग्राफ़ NTA के द्वारा बताया पैमाने के हिसाब से अप लोड नहीं किया गया है।

“it has been observed that the photos uploaded by some candidates are not as per prescribed standards format/required specifications”

इस लिए आप को मौका दिया गया इस ग़लती को सुधार करे और नए तरीके से NTA द्वारा बताया गया पैमाने के आधार पर अप लोड करे। Photograph वाले Colom को ही बदला जा सकता बाकी कोई सुधार नहीं कर सकते।

Photograph Correction Date 25 -04 -2024 (7:00 am ) से 26 -04 -2024 (11:59 pm ) तक ही है।

NEET 2024 Photograph Correction window date
NEET 2024 Photograph Correction window date

एक और 24  अप्रैल 2024 को NTA ने Public Notice में बताया है आप अपने Exam सेंटर किस शहर में सुविधा के लिए लिए गया है। आप उस शहर को जान सके जहां आपका एग्जाम सेंटर होगा।

आगे इसमें ये भी बताया है आप अपना आवेदन नंबर और जन्म की तारीख डाल कर एग्जाम सेंटर किस शहर में है जान सकते है।

The candidates are required to check/download their Examination City Intimation slip for NEET (UG) – 2024 (using their Application No. and Date of Birth).

ये बात और बता दू जो ये स्लिप डाउनलोड होगा तो एडमिट कार्ड नहीं होगा।  एडमिट कार्ड के बारे में बताया गया है। इसे बाद में इशू किया जायेगा।  Examination City Intimation slip for NEET (UG) Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जा सकते है।

Download Intimation slip 

The candidates and their parents are advised to keep visiting the NTA website(s) www.nta.ac.in and https://exams.nta.ac.in/NEET/ for the latest updates.

इन दोनों सूचनाओं का official pdf का link नीचे है

Photograph Correction Public Notice 

Advance Intimation for Allotment of Examination City Public Notice 

 

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Exam Today Update
NEET UG 2025: आज होगी परीक्षा, लाखों छात्र देंगे मेडिकल प्रवेश परीक्षा
Report Suspicious Claims for NEET (UG) 2025
NTA NEET UG 2025 के लिए संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया
NEET UG 2025 Latest Update
NEET (UG) 2025: NTA ने जारी की परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना पर्ची
NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
Scroll to Top