yamaha yh-l700a wireless headphone price: बाइक के बाद अब Yamaha का नया वायरलेस हेडफोन YH-L700A लॉन्च, दाम स्कूटी से थोड़ा ही कम – motor bike company yamaha new wireless headphone yamaha yh-l700a launched with anc support, see price

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • देखने में बेहद पावरफुल
  • साउंड क्वॉलिटी काफी धांसू
  • बैटरी बैकअप जबरदस्त

नई दिल्ली।
Yamaha YH-L700A Wireless Headphone Launch Price Features:
धांसू बाइक बनाने वाली कंपनी Yamaha अब स्टीरियो सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कंपनी को टक्कर देते हुए हेडफोन भी लॉन्च कर रही है और उसने वायरलेस हेडफोन सेगमेंट में Yamaha YH-L700A Wireless Headphone लॉन्च किया है, जो कि एक्टिव नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ ही स्पेसियल ऑडियो फीचर से लैस है। यामाहा के इस हेडफोन मे आप 3D Sound इफेक्ट के साथ ही बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यामाहा के इस हेडफोन की खास बात है कि आप इसमें हेड ट्रैकिंग कंट्रोल का भी लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Smart TV बायर्स को झटका! OnePlus TV मॉडल्स 7000 रुपये तक महंगे हुए, देखें नई कीमतें

कीमत काफी ज्यादा
यूजर्स के लिए सुपर बाइक, स्पोर्ट्स बाइक और एडवेंचर बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा के इस लेटेस्ट हेडफोन को फिलहाल यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 520 यूरो यानी करीब 46 हजार रुपये है। भारत में अमेजन पर आपको 4000 रुपये से ज्यादा के रेंज में कई वायर्ड हेडफोन मिल जाएंगे और माना जा रहा है कि जल्द ही Yamaha YH-L700A Wireless Headphone भी भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यामाहा ने अपने लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन को एंड्रॉइड के साथ ही आईओएस यूजर्स के लिए भी पेश किया है और इसे आप यामाहा ऐप से कनेक्ट कर कई शानदार फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया ZTE Blade V30, देखें कीमत और खूबियां

Yamaha YH-L700A Wireless headphone Launch price Features 1

बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी वाला हेडफोन

देखें खूबियां जबरदस्त
Yamaha YH-L700A Wireless Headphone की खूबियों की बात करें तो इसमें 40 mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आपके म्यूजिक लिसनिंग या गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहद जबरदस्त कर देगा। यामाहा के इस हेडफोन को Bluetooth 5.0 और AptX Adaptive सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें कई साउंड मोड्स दिए गए हैं। माइक्रोफोन से लैस इस हेडफोन में एंबिएंट साउंड मोड भी है। यामाहा के इस वायरलेस हेडफोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। जी हां, कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 34 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। एएनसी और 3डी साउंड फील्ड एक्टिव करने के बाद भी आप इसे 11 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-देसी स्मार्टवॉच Noise ColorFit Ultra लॉन्च, SpO2 सेंसर और स्टॉक मार्केट अपडेट्स जैसे फीचर्स, कीमत देखें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!