Xiaomi Mi Notebook Pro X launch price Specs: गज़ब! Xiaomi के सबसे पावरफुल लैपटॉप Mi Notebook Pro X में 32 GB RAM और 1 TB स्टोरेज – xiaomi to launch new laptop mi notebook pro x with 32 gb ram and 1tb storage, see full features

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • एक लाख रुपये से ज्यादा होगी कीमत
  • शानदार प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड दिखेंगे
  • प्रीमियम लैपटॉप सेगमेंट में शाओमी की होगी धांसू एंट्री

नई दिल्ली।
Xiaomi New Laptop Mi Notebook Pro X Launch Price Specs:
स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी के साथ ही लैपटॉप और टैबलेट सेगमेंट में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही टेक कंपनी Xiaomi जल्द ही चीन और भारत समेत अन्य देशों में अपना सबसे पावरफुल लैपटॉप Mi Notebook Pro X लॉन्च करने वाली है। शाओमी के इस अपकमिंग लैपटॉप से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जिनके मुताबिक एमआई नोटबुक प्रो एक्स में 32 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। अब चूंकि इसमें 32 जीबी स्टोरेज होगा तो निश्चित रूप से इसका प्रोसेसर भी काफी पावरफुल होगा। आइए, जानते हैं कि Xiaomi Notebook Series के इस लैपटॉप में और क्या कुछ खास देखने को मिलेगा और इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा?ॉ

ये भी पढ़ें- आ रहा है गूगल का धांसू फोन Google Pixel 5a, लॉन्च से पहले देखें संभावित प्राइस-फीचर्स

संभावित कीमत काफी ज्यादा
Xiaomi Mi Notebook Pro X के बारे में जो एक बात सामने आ रही है, वह गौर करने वाली है कि इसे चीनी करंसी में 10,000 युआन यानी एक लाख रुपये से ज्यादा प्राइस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस प्राइस रेंज में एप्पल, एचपी, डेल, आसुस, लेनोवो, सैमसंग, सोनी समेत अन्य कंपनियों के प्रफेशनल और गेमिंग सेन्ट्रिक जबरदस्त लैपटॉप आ जाते हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि लैपटॉप सेगमेंट में भी शाओमी अपना पोर्टफोलियो काफी तेजी से बढ़ाने वाली है और लोगों के सामने प्रीमियम लैपटॉप के भी ऑप्शन रखने वाली है। फिलहाल एमआई नोटबुक सीरीज के जितने भी लैपटॉप हैं, उनकी कीमत एक लाख रुपये से कम ही है।

ये भी पढ़ें- मौका! iPhone 11 Series के इस खास मॉडल पर 35 हजार रुपये तक की बंपर छूट, देखें कीमत

Xiaomi New Laptop Mi Notebook Pro X Launch Price Specs 2

शानदार लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स वाला लैपटॉप

देखें संभावित खूबियां
Xiaomi Mi Notebook Pro X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें Nvidia RTX 3050 Ti ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ ही RTX Optical Tracking और DLSS Technology जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसका प्रोसेसर काफी पावरफुल होने वाला है। खबर आ रही है कि इसमें 11th जेनरेशन Intel H35 सीरीज प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 35 से 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। फिलहाल चीन और भारत समेत अन्य देशों में Mi Notebook 14 और Mi Notebook 15 सीरीज के सस्ते-महंगे लैपटॉप की बंपर बिक्री हो रही है और आने वाले समय में बहुत कुछ खास आने वाला है।

ये भी पढ़ें- 5 Star Rating AC: देखें टॉप 10 एसी, जो बिजली की करेंगे बंपर बचत और मिनटों में ठंडा करेंगे रूम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!