Whatsapp से Mobile No Save करे अब Qr Code के जरिये

Whatsapp से Mobile No Save करे अब Qr Code के जरिये

Whatsapp Update : आज कल लगभग सभी लोग whatsapp का उपयोग करते है । इसके साथ ही अगर आप Whats app का उपयोग करना है तो Number सबसे पहले सेव करना होगा ।

इसके बाद हम इसका उपयोग Chat ,Call या Group बना सकते है लेकिन क्या आप बिना Number टाइप किए अपने Friend या किसी भी व्यक्ति का मोबाइल Number जो आप को Save करना हो ।

उसे आप बिना टाइप किए save कर सकते है तो आप का जबाब होगा नही लेकिन अब आप को टाइप नही करना है । अब चुटकियों मे आसानी से बिना टाइप किए ही Number को सेव कर सकते है ।

आज आप को बता दे whatsapp हमेशा से नए नए फीचर का add करना होता है । जिससे User को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो तो इसी क्रम  मे  आज एक नया फीचर Add किया गया ।

अब आप अपने Whats app से किसी ऐसे व्यक्ति का Number Save करना है जो वो whats app Use करता है लेकिन आप अभी तक उसका Number अपने Phone मे Save नही किया है ।

तो बस अब आप को उनके Whatsapp Contact Qr Code को अपने Whatsapp Qr Scanner से Scan करना जिसके बाद वो नंबर आप को Contact मे आ जाएगा जिसके बाद आप को केवल Save Button पर क्लिक करना है ।

इसके साथ ही अगर आप किसी को अपना नंबर share करना चाहते है तो आप Contact Qr Code को share कर सकते है जिसके बाद उस Qr Code को Scan करके Number Save कर सकते है ।

Whatsapp New Update
Whatsapp New Update

ऐसा फीचर आ जाने के बाद मोबाइल नंबर को सेव करने मे समय नही लेगा । इसके साथ ही जो आप Qr Code share कर रहे वो Qr Code को अपने Gallery मे self Scan कर सकते है ।

इस नए फीचर को कैसे Enable करे

अगर  आप इस फीचर को ऑन करना चाहते है तो बस आप को Whatsapp का Latest Version को Update करना होगा । जिसके बाद आप इसका उपयोग कर पाएगे ।

इस फीचर को देखने के लिए आप को नीचे दिये क्रम को फॉलो करे । इस फीचर को Update करने के बाद ही देखे ..

  1. Whatsapp को On करे
  2. Right Side उपर 3 डॉट पर क्लिक करे
  3. Setting पर Click करे
  4. आप के नाम के आगे Qr Icon पर Click करे
  5. जिसके बाद आप को अपने Number का Qr Code Show होगा ।
  6. Scan Code
  7. Scan Code के उपर share का option होगा जिसके जरिये अपना Number share कर सकते है ।

इसे भी पढे 

Passport Verification के नाम पर थाने पर पैसे का डिमांड पढे पूरी खबर 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!