up zila panchayat adhyaksh result: UP Zila Panchayat Adhyaksh Result: 75 में से 65 जिलों में बीजेपी का परचम, सपा को सिर्फ 6 सीटें – bjp big victory in up zila panchayat adhyaksh election know every detail

[ad_1]

लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम भी आने लगे हैं। अब तक बीजेपी 65, एसपी 6 और अन्य 4 जिला अध्यक्ष बनाने में कामयाब हुए हैं।

29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था। 3 जुलाई को चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। शनिवार को मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

जिले का नाम—विजेता प्रत्याशी— पार्टी

  • प्रतापगढ़—माधुरी पटेल—जनसत्ता दल लोकतांत्रिक
  • मुजफ्फरनगर—डॉ. वीरपाल निर्वाल—बीजेपी
  • अयोध्या—रोली सिंह—बीजेपी समर्थित
  • देवरिया—गिरीश चंद तिवारी—बीजेपी
  • गाजीपुर—सपना सिंह—बीजेपी
  • संभल—डॉ. अनामिका यादव—बीजेपी समर्थित
  • एटा—रेखा यादव—एसपी
  • कन्नौज—प्रिया शाक्य—बीजेपी समर्थित
  • लखनऊ—आरती रावत—बीजेपी
  • कौशांबी—कल्पना सोनकर—बीजेपी
  • कुशीनगर—सावित्री जायसवाल—बीजेपी समर्थित
  • प्रयागराज—-डॉ. वीके सिंह—बीजेपी
  • अलीगढ़—विजय सिंह—-बीजेपी
  • हमीरपुर—जयंती राजपूत—बीजेपी
  • सुलतानपुर—ऊषा सिंह—बीजेपी
  • मथुरा—किशन चौधरी—बीजेपी
  • कानपुर—स्वप्निल वरुण—बीजेपी
    • कानपुर देहात— देवेंद्र सिंह भोले—बीजेपी
  • महोबा—जयप्रकाश अनुरागी—बीजेपी
  • कासगंज—रत्नेश कश्यप—बीजेपी समर्थित
  • रामपुर—ख्यालीराम लोधी—बीजेपी
  • अमेठी—राजेश मसाला—बीजेपी
  • सिद्धार्थनगर—शीतल सिंह—बीजेपी
  • बलिया—आनंद चौधरी—एसपी
  • जौनपुर—श्रीकला रेड्डी—बीजेपी
  • हाथरस—सीमा उपाध्याय—बीजेपी
  • मैनपुरी—अर्चना भदौरिया—बीजेपी
  • हापुड़—रेखा नागर—बीजेपी
  • बदायूं—वर्षा यादव—बीजेपी
  • सीतापुर—श्रद्धा सागर—बीजेपी
  • हरदोई—प्रेमावती—बीजेपी
  • फिरोजाबाद—हर्षिता सिंह—एसपी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!