Up Crime News: Seven Crooks Has Arrested In Encounter By Police In Saharanpur And Muzaffarnagar – ताबड़तोड़ मुठभेड़ : पश्चिमी यूपी में दबोचे गए सात बदमाश, दो पुलिसकर्मी भी घायल, देखिए तस्वीरें

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Sun, 06 Jun 2021 12:35 AM IST

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों मुठभेड़ों में सात बदमाशों को दबोचा गया है। वहीं मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

मुठभेड़ – 1

सहारनपुर के थाना ननौता क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने पर घायल तीन बदमाशों सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है।

नानौता थाना पुलिस द्वारा शनिवार रात चौकी जंधेड़ी पर चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी एवं मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। जिसमें पिकअप एवं मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया। सूचना पाकर क्राइम ब्रांच एवं थाना नानौता पुलिस द्वारा भोजपुर नहर पुल पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें कांस्टेबल सोनू चौधरी और हेड कांस्टेबल संजीव घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में जावेद उर्फ सादिक पुत्र उमरदीन निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, राशिद पुत्र अलीशेर निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली और अलीशान पुत्र उमरदीन निवासी गोगवान थाना कैराना शामली गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की गई, जिसमें सुमित उर्फ बंदर पुत्र मामूराम निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, जीशान उर्फ मामा पुत्र अशरफ निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर एवं नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी हमजाग, थाना गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!