Sunflower Review: सुनील ग्रोवर की अदाकारी का अलहदा अंदाज लेकिन विकास बहल ने डुबोई सीरीज की लुटिया

[ad_1]

वेब सीरीज रिव्यू: सनफ्लॉवर

लेखक व सृजक: विकास बहल

कलाकार: सुनील ग्रोवर, मुकुल चड्ढा, राधा भट्ट, आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी आदि।

निर्देशक: विकास बहल, राहुल सेनगुप्ता

ओटीटी: जी5

रेटिंग: **

जी5 देसी ओटीटी है। भारतीय भाषाओं की कहानियां दिखाना इसकी यूएसपी रही है। ऐसी कहानियां जिनमें उत्तर से लेकर दक्षिण तक के तमाम रंग देश के दिखते रहे। फिर इस पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ आई। फिल्म कम लोगों को ही पसंद आई। जी5 की ब्रांडिंग को लगा ये पहला झटका था। बची खुची कसर ‘फ्रेंड्स रीयूनियन’ ने पूरी कर दी। इस कार्यक्रम को देश में तमाम लोगों ने देखा भी लेकिन इस कार्यक्रम ने बहुत मेहनत से बनी भारतीय भाषाओं की कहानियां कहने वाली ओटीटी की जी5 की ब्रांडिंग को तार-तार कर दिया। असर, रिलायंस एंटरटनेमेंट की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ पर दिख रहा है। एक तो ये सीरीज बनी भी बेढंगी है, दूसरे इसके ट्रेलर ने इसे क्राइम थ्रिलर जैसा प्रचारित करके भी इसका बड़ा नुकसान किया है। वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ गलत ब्रांडिंग और अधकचरी मार्केटिंग का शिकार हुई वेबसीरीज है। जी5 को इसके कथानक के हिसाब से इसे प्रचारित करना चाहिए था। अब हुआ ये कि दर्शक इसे देखने बैठे हैं सस्पेंस थ्रिलर समझकर और सीरीज का पहला सीन ही कत्ल का है जिसमें नारियल पानी में जहर मिलाता एक दंपती नजर आता है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!