1626039370_pic.jpg

samsung galaxy f22 first sale india: सैमसंग के धाकड़ फोन Samsung Galaxy F22 की फ्लिपकार्ट पर पहली सेल 13 से, देखें ऑफर – samsung new smartphone samsung galaxy f22 first sale in india starts on 13 july, see price specs

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • सैमसंग के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी
  • बड़ा डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा
  • 90 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश समेत कई खास फीचर्स

नई दिल्ली।
Samsung Galaxy F22 First Sale Flipkart India Price:
Samsung ने बीते दिनों भारत में Galaxy F Series का नया मोबाइल Samsung Galaxy F22 लॉन्च किया, जो कि बजट रेंज में शानदार खूबियों वाला फोन है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कल यानी 13 जुलाई से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी और फर्स्ट सेल में आप फ्लिपकार्ट समेत अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर यह फोन खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-DSLR मिररलेस कैमरा चाहिए और बजट कम है तो Canon समेत इन कंपनियों के 5 बेस्ट ऑप्शन देखें

देख लें कीमत और ऑफर
आप अगर Samsung Galaxy F22 फर्स्ट सेल में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसके 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है कि इसपर आपको 1000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल जाएगा, जिससे दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11,499 रुपये और 13,499 रुपये हो जाएगी। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को Denim Black और Denim Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। 19 जुलाई तक लिमिटेड टाइम ऑफर में आप यह फोन कम दाम में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-आ गया नोकिया का एक और शानदार Earbuds Nokia BH 805, ANC सपोर्ट समेत कई फीचर्स

Samsung Galaxy F22 First Sale Flipkart India Price 1

कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन

कम दाम में ज्यादा फीचर्स
Samsung Galaxy F22 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.4-inch HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल्स है। Android 11 OS के OneUI 3.1 पर बेस्ड इस फोन में MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का ही मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में कई और खास खूबियां हैं।

ये भी पढ़ें-ऐसा ऑफर कहीं नहीं! 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी वाला Motorola G40 Fusion काफी सस्ता

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top