Safalta Talks: Great Career After 12th For Commerce Students, Famous Chartered Accountant Shares Many Career Options Safalta – Safalta Talks: कॉमर्स से 12वीं के बाद बन सकता है शानदार करियर, मशहूर चार्टड अकाउंटेंट ने बताए ढेरों करियर ऑप्शन्स

[ad_1]

सार

अगर आपने भी कॉमर्स सब्जेक्ट से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है और अब कोई बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है।

ख़बर सुनें

अगर आपने भी कॉमर्स सब्जेक्ट से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है और अब कोई बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। बाकी स्ट्रीम की तरह कॉमर्स के छात्र भी इस उधेड़बुन में रहते हैं कि उन्हें आगे कौन सी नौकरी करनी चाहिए जिससे उनका करियर शानदार रहे। ऐसे ही छात्रों की चिंता दूर करने के लिए Safalta Talks एक स्पेशल सेशन लेकर आया है जिसमें  हमने देश के जाने-माने चार्टड अकाउटेंट् और एकाउंटेंसी के भगवान कहे जाने वाले CA परवीन शर्मा से बात की जिन्होंने अपने अनुभवों और मौजूदा डिमांड को ध्यान में रखकर कॉमर्स विषय से बारहवीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ढेरों करियर ऑपशन्स बताए।

बारहवीं के बाद ये कर सकते हैं आप
CA परवीन शर्मा के मुताबिक कॉमर्स से बारहवीं करने वाले छात्र पहले बीकॉम ऑनर्स कर सकते हैं जिसके बाद आगे चलकर वो फाइनैन्स क्षेत्र और अलग-अलग कंपनियों में काम कर सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद चार्टेड अकॉउंटेन्सी कोर्स  भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि बीकॉम में आगे बहुत सारे सब डिविजन हैं जो लगभग हर फील्ड से जुड़े हैं। साथ ही कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो अनगिनत नौकरियों के दरवाजे खोलता है। लेकिन सही मार्गदर्शन का अभाव होने से छात्रों को इनके बारे में पता नहीं चल पाता।  इसके अलावा भी CA परवीन शर्मा ने युवाओं को ढेरों करियर ऑप्शन्स के बारे में बताया। अगर आप भी safalta talks के इस स्पेशल एपिसोड से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/u68mrYJQkhk 
साथ ही Safalta Talks के अन्य वीडियो देखने के लिए https://www.youtube.com/channel/UCVEOPV40fE_Ci23WFaNl78A/videos विजिट करें

विस्तार

अगर आपने भी कॉमर्स सब्जेक्ट से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है और अब कोई बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। बाकी स्ट्रीम की तरह कॉमर्स के छात्र भी इस उधेड़बुन में रहते हैं कि उन्हें आगे कौन सी नौकरी करनी चाहिए जिससे उनका करियर शानदार रहे। ऐसे ही छात्रों की चिंता दूर करने के लिए Safalta Talks एक स्पेशल सेशन लेकर आया है जिसमें  हमने देश के जाने-माने चार्टड अकाउटेंट् और एकाउंटेंसी के भगवान कहे जाने वाले CA परवीन शर्मा से बात की जिन्होंने अपने अनुभवों और मौजूदा डिमांड को ध्यान में रखकर कॉमर्स विषय से बारहवीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ढेरों करियर ऑपशन्स बताए।

बारहवीं के बाद ये कर सकते हैं आप

CA परवीन शर्मा के मुताबिक कॉमर्स से बारहवीं करने वाले छात्र पहले बीकॉम ऑनर्स कर सकते हैं जिसके बाद आगे चलकर वो फाइनैन्स क्षेत्र और अलग-अलग कंपनियों में काम कर सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद चार्टेड अकॉउंटेन्सी कोर्स  भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि बीकॉम में आगे बहुत सारे सब डिविजन हैं जो लगभग हर फील्ड से जुड़े हैं। साथ ही कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो अनगिनत नौकरियों के दरवाजे खोलता है। लेकिन सही मार्गदर्शन का अभाव होने से छात्रों को इनके बारे में पता नहीं चल पाता।  इसके अलावा भी CA परवीन शर्मा ने युवाओं को ढेरों करियर ऑप्शन्स के बारे में बताया। अगर आप भी safalta talks के इस स्पेशल एपिसोड से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/u68mrYJQkhk 

साथ ही Safalta Talks के अन्य वीडियो देखने के लिए https://www.youtube.com/channel/UCVEOPV40fE_Ci23WFaNl78A/videos विजिट करें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!