realme x7 max 5g: मिड रेंज में आ रहा रियलमी का धांसू फोन Realme X7 Max 5G, होगा Dimensity 1200 प्रोसेसर – realme to launch new mobile realme x7 max 5g soon with mediatek dimensity 1200 soc processor

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • रियलमी का शानदार लुक और फीचर्स वाला मोबाइल
  • रियलमी के किफायती मोबाइल्स की भारत में बंपर डिमांड
  • 12 जीबी रैम और पावरफुल प्रोसेसर का मिल सकता है साथ

नई दिल्ली।
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Realme जल्द ही भारत में मिड रेंज में धांसू 5जी फोन Realme X7 Max 5G लॉन्च करने वाला है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा। लॉन्च से पहले Realme X Series के इस खास मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशंस डीटेल के बारे में पता चल गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी को MediaTek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि Realme X7 Max 5G को चीन में मार्च में लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo के रिब्रैंडेड वर्जन के रूप में भारत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Nubia Z30 Pro… स्मार्टफोन ऐसा कि देखकर दिल मचल जाए, लॉन्च हुआ तो कीमत भी जान लीजिए

स्पेसिफिकेशंस होंगे जबरदस्त
Realme X7 Max 5G की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज तक लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को मीडियाटेक के पावरफुल Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-12.5 घंटे प्लेबैक टाइम वाले Huawei MateBook 16 के साथ ही Huawei Smart TV भी लॉन्च, देखें कीमत

Realme X7 Max 5G India Launch Price Specs

शानदार लुक वाला स्मार्टफोन

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिखेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हो सकता है। रियलमी के हायर मिड रेंज फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी को 30 हजार रुपये से ज्यादा के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-ऐसा टैबलेट कभी नहीं देखा होगा! 1.82 लाख का Panasonic Toughbook S1 Rugged Tablet लॉन्च

Realme X7 Max 5G India Launch Price Specs 1

हायर मिड रेंज का पावरफुल फोन

बजट 5जी स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड
भारत में बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ने के बाद रियलमी एक के बाद एक सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। इस साल कंपनी ने Realme Narzo 30 Pro, Realme X7 और Realme 8 सीरीज के किफायती 5जी फोन लॉन्च किए हैं। अब हायर मिड रेंज में कंपनी Realme X7 Max 5G लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगा।

ये भी पढ़ें-4,500mAh बैटरी और डुअल कैमरे के साथ Sony Xperia Ace 2, देखें दाम कितना?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!