realme gt 5g india launch before diwali 2021: कंफर्म: पावरफुल फीचर्स से पैक्ड Realme GT 5G भारत में जानें कब करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले देखें सारी खूबियां – realme gt 5g india launch in november before diwali 2021 realme confirms

[ad_1]

Realme GT India Launch: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपने दमदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT को लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन को भारत में इस साल Diwali 2021 से पहले नवंबर में उतारा जाएगा।

इस बात की जानकारी AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड के जरिए सामने आई है, Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात को कंफर्म किया है कि Realme GT 5G को भारत में ग्राहकों के लिए इस साल नवंबर में दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा।

कोई सुने या ना सुने! आपकी बात सुनेंगे भी और मानेंगे भी ये Windows और Split AC मॉडल्स, 20,991 रुपये की महाबचत भी

रियलमी इंडिया के सीईओ ने बताया कि कंपनी जुलाई में Realme Trimmer को लॉन्च करने वाली है और इस साल Realme Laptops को भी उतारा जाएगा। साथ ही इस बात की भी घोषणा की गई है कि Realme X7 Max Milky Way वेरिएंट को 24 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वाह प्लान हो तो ऐसा! BSNL का ये प्लान देता है इस Jio प्लान को पटखनी! 98 रुपये सस्ता और 2.4 गुना से ज्यादा डेटा

Realme GT 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस फ्लैगशिप Realme Mobile में 6.43 इंच फुलएचडी+(1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 कस्टम स्कीन के साथ आता है।
  • बैटरी: 4500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर लॉन्च कॉपी पढ़ सकते हैं।
  • कैमरा: बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं, 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!