1620795124_pic.jpg

Realme C20A Price and Specification: Realme C20A लॉन्च, 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत 8 हजार से भी कम – realme c20a launched at rupees 7700 with 5000mah batter sale date specifications and features

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • रियलमी सी20ए में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है
  • फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है
  • हैंडसेट में सिंगल रियर कैमरा मौजूद है

नई दिल्ली
Realme ने अपनी बजट C-सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme C20A को फिलहाल बांग्लादेश के मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन कंपनी के रियलमी सी20 का रीब्रैंडेड वर्ज़न है। इसमें 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक प्रोसेसर जैसी खासियतें दी गई हैं। आइये जानते हैं रियलमी सी20ए के बारे में विस्तार से…

Realme C20A: कीमत
रियलमी सी20ए को बांग्लादेश में 8,990 BDT (करीब 7,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इस फोन के भारतीय मार्केट में उपलब्ध होने की उम्मीद कम है क्योंकि कंपनी ने पहले ही रियलमी सी20 भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन आइरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में मिलता है।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आया 7 इंच बड़ी स्क्रीन वाला Lava Z2 Max, दाम 7,779 रुपये

Realme C20A: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी20 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच है। बात करें रियर पैनल की तो यहां आपको जियोमीट्रिक डिजाइन मिलेगा। रियर पर दिया गया कैमरा स्क्वायर शेप मॉड्यूल में आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मौजूद है। रियलमी ने बाजार में फोन को 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया है।

Reliance Jio का धमाकेदार सालाना प्लान, 4 रुपये से भी कम में 1GB हाई-स्पीड डेटा

Realme C20A में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है।

रियलमी सी20ए ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top