Primary School 1 July से ही खुलेगा, शिक्षक को आना जरूरी

Primary School 1 July से ही खुलेगा,शिक्षक को आना जरूरी

Primary School: UP 1 जुलाई से सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल खुल जाएगे लेकिन अभी केवल शिक्षक और अध्यापक को ही स्कूल जरूरी किया गया है । इस सम्बंध मे बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर दिया है ।

उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करें। इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है।

दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे।

Primary School UP
Primary School UP

वहीं शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनाया जाता है।

वहीं समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर ऐसे बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है। इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है।

मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ब्यौरों का सत्यापन और यू डायस डाटा को भी सही करने का काम इस बीच किया जाएगा।

इसे भी पढे 

डीडीयू गोरखपुर शेष परिक्षा का Time Table जारी कर दिया गया है देखे और Download करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!