Passport Application

Passport Application कैसे भरे online

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Passport Application कैसे भरे online ?

Passport Application
Passport Application

Passport Application का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे  आज हम Passport को online तथा Passport के कुछ  अन्य जानकारी के को बताना चाहते है । हम सभी जानते है की अगर कभी भी हमे अपने देश से किसी दूसरे देश मे जाने का मौका मिले या जाना चाहते है

तो सबसे पहले Passport का होना अनिवार्य है । Passport एक important Id भी होता है । जिसका उपयोग हम किसी अन्य आईडी के रूप मे कर सकते है । India Passport सबसे ताकतवर पासपोर्ट के रूप मे शामिल है ।

तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Fresh Passport ,Expire Passport तथा Passport को Re issue कैसे कराये इसकी पूरी जानकारी साझा कर रहा हु ।आप को सबसे पहले फॉर्म को भर कर Appointment लेना होगा

जिसके बाद आप आप अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जा कर अपनी Photo Biometric करा कर अपनी Passport बनवा सकते है । Appointment मतलब जिस दिन आप को Passport office बुलाया जाएगा । ये सभी Date अपने अनुशार चुन सकते है ।

आइये जानते है भारतीय Passport कितने प्रकार के होते है

भारतीय Passport तीन प्रकार के होते है  Colur के आधार पर –

  • नीला Passport
  • सफेद Passport
  • मैरुन Passport

नीला Passportनीला Passport भारतीय आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है इसका नीला रंग आम नागरिक को पहचान करने मे आसानी होता है । तथा डिप्लोमैट Passport से अलग होता है । 

सफेद Passport – सफेद Passport सरकारी अफसर के लिए जारी किया जाता है जो official को Represent करता है तथा इनको विशेष सुविधा भी मिलता है साथ मे पहचान करने मे आसानी होती है । 

मैरुन Passport – मैरुन Passport सीनियर सरकारी ऑफिसर और डिप्लोमैट के जैसे ऑफिसर के लिए बनाया जाता है जियसे IPS IAS etc .

Passport कितने Mode मे बनवाए जाते है

  • Normal Passport
  • Tatkal Passport

Normal Passport 

Normal Passport वो पासपोर्ट होता है जो आम नागरिक के लिए जारी किया जाता है साथ मे इसका आवेदन Fee 1500 रुपए लगता है तथा इसमे तकल से ज्यादा समय लगता है 15-25 दिन लगभग । Page के आधार पर ये दो प्रकार का होता है ।

  • 36 Page के लिए आवेदन करने के लिए  Fee 1500 रुपए लगता है ।
  • 60 Page के लिए आवेदन करने के लिए Fee 2000 रुपए लगता है इन दोनों मे बस Page का अंतर है । तथा इसमे 500 रुपए अधिक लगता है ।
  • इसको बनवाने मे ज्यादा समय लगता है तत्काल ले अपेक्षा ।

Tatkal Passport 

Tatkal Passport वो पासपोर्ट होता है जो आम नागरिक के लिए जारी किया जाता है साथ मे इसका आवेदन Fee 3500 रुपए लगता है तथा इसमे Normal Passport से कम समय लगता है 7-10 दिन लगभग । Page के आधार पर ये भी दो प्रकार का होता है ।

  • 36 Page के लिए आवेदन करने के लिए  Fee 3500 रुपए लगता है ।
  • 60 Page के लिए आवेदन करने के लिए Fee 4000 रुपए लगता है इन दोनों मे बस Page का अंतर है । तथा इसमे 500 रुपए अधिक लगता है ।
  • इसको बनवाने मे कम समय लगता है ।

Passport Application Normal या Tatkal Passport मे लगने वाला डॉकयुमेंट

ID Proof के रूप मे 

  • आधार Card
  • Pan Card
  • Voter Card
  • Driving Licence
  • Water बिल
  • विजली का बिल इत्यादि

Address Proof के रूप मे 

  • आधार Card
  • Voter Card
  • Driving Licence
  • Water बिल
  • विजली का बिल

Date of Birth के लिए Document 

  • आधार Card
  • Voter Card
  • Driving Licence
  • Date of Birth Certificate

Note: अगर आप के पास आधार card है तो आप आसानी से Passport का आवेदन कर सकते है और कोई डॉकयुमेंट नही चाहिए अपनी योग्यता के लिए डॉकयुमेंट लगा सकते है ।

Expire Passport मे लगने वाले डॉकयुमेंट 

उपरोक्त सभी मे से किसी एक  डॉकयुमेंट के साथ पुराने Passport और Photo Copy

Passport Application,Expire या Renewal Passport का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे

आप Mobile तथा Laptop दोनों माध्यम से Passport online कर सकते है हम आप को Laptop से आवेदन करने के लिए सजेसन देना चहेगे ताकि आप फॉर्म को भरने मे कोई गलती ना हो ।

Fresh,Expire या Renual Passport का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को Passport Sewa के Offical Page पर जाना होगा जो आप Click Here पर Click करके जा सकते है । नीचे दिये फोटो को देखे कुछ ऐसा ही इंटरफ़ेस देखेगा ।

Passport Application
Passport Application

यहा आने के बाद सबसे पहले आप को New User Registration पर Click करना होगा क्लिक करने के बाद आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जो नीचे दिया गया है ।

Passport Application
Passport Application Kaise Kare

यहा आप अपनी सभी जानकारी फॉर्म मे भरेगे अपनी नजदीकी Passport office को चुन लेगे इसके बाद आप अपनी user id और Password बना लेगे । यही Id और Password का उपयोग करके आगे फॉर्म को सबमिट करना होगा ।

यहा सभी Colom को भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करेगे इसके बाद आप द्वरा दिया गया Mail id पर एक मेल जाएगा जिसमे Passport पोर्टल द्वारा एक लिंक भेजा गया होगा जिस पर क्लिक करके Verify करना होगा ।

यहा आप से User id मगेगा उसके डाल कर Submit करे । इसके बाद आप User id Activate हो जाएगेगा । इसके बाद Click Here to Login पर Click करे । नीचे दिये फोटो को देखे कुछ ऐसा ही इंटरफ़ेस दिखेगा ।

Note : अपनी Date of Birth बिलकुल सही भरे नही तो Date of Birth मे कभी Correction नही हो पाएगा ।

Passport Application
Passport Login Interface

इसमे आप अपना User id भर कर Continue करे । Continue करने के बाद आप को आप अपना Password और कैप्चा Code भरे उसके बाद Login पर Click करे । आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जो नीचे दिया गया है।

Passport Application
Passport Login Interface

Login पर Click करने के बाद Appcicant Home मे पहुच जाएगे इसमे आप को सबसे उपर वाले Link पर Click करना है Apply for Fresh Passport /Reissue Passport जहा आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जो नीचे दिया गया है ।

Passport Application
Passport Online Kaise Kare

Apply for Fresh Passport /Reissue Passport Link पर Click करने के बाद आप को यहा से दो माध्यम से Passport का फॉर्म भर कर Submit कर सकते है नीचे दिये फोटो देखे कुछ ऐसा ही इंटरफ़ेस दिखेगा ।

Passport Application
Passport Application kaise bhare
  • Online -Online का मतलब आप सीधे फॉर्म को भर के submit  कर सकते है
  • Offline -Offline का मतलब आप फॉर्म को Download कर के भरना होगा भरने के बाद फिर आप को उस फॉर्म को Upload करना होगा जिसके बाद आपका फॉर्म Submit होगा । हम आप को ऑनलाइन भरने की सलाह देगे ।

Online करने के लिए आप को number 1 link पर क्लिक करेगे जहा लिखा है Click Here to fill the applaction form online Click करने के बाद आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जो नीचे दिया गया है ।

Passport Application
Expire New  Passport Online Kaise Kare

यही से आप अपने Passport का Type चुन सकते है । यहा से आप Fresh Passport का आवेदन करना है तो Fresh Passport को Tick करे । अगर आप को Reissue या Expire Passport का आवेदन करना हाओ तो Re-issur of Passport को Tick के इसके बाद अपने अनूशार Normal या tatkal साथ मे 36 या 60 page के लिए चुन सकते है । सभी को चुनने के बाद Next पर Click करे इसके बाद आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जो नीचे दिया गया है ।

Apply Passport Application
Passport Application Kaise Kare

Applicant Details Page पर आने के बाद आप अपनी सभी सही जानकारी भरे आप अपनी Date of Birth सही से भरे वरना कभी भी Change नही हो पाएगा । आइये आप को कुछ जरूरी कालम मे क्या होगा इसकी जानकारी देते है । अगर आप उपर से Count करेगे तो –

  • कालम 19 मे Employment Type मे आप अगर किसी Company मे काम करते है तो आप Private तथा आप कोई काम नही करते है तो Not Employed और अगर आप कोई  Self कोई सर्विस या कोई उद्योग है तो आप Self Employed डाल सकते है। साथ मे अगर आप Student हो तो Option है ही ।
  • कालम 20 मे अगर आप के घर मे कोई गौरमेंट सर्विस मे नही है तो No को Select करे ।
  • कालम 21 Education Qualification मे आप अपने योग्यता के अनूशार चुन सकते है ।
  • कालम 22 Non-ECR मे आप passport के आवेदन के लिए आप को मिनिमम योग्यता होना चाहिए जो फॉर्म मे मागा जा रहा है । आप अगर पढे लिखे है तो आप को आसानी से Non-ECR Passport जारी कर दिया जाता है लेकिन आप पढे लिखे नही है तो आप को Non-ECR Passport जारी मे दिक्कत आ सकता है वैसे आप Genearly Non-ECR वाले कालम मे आप Yes को Tick करे । ECR और Non-ECR मे अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे Video  
  • बाकी कालम मे आप आसानी से भर सकते है ।

Also Read this Article 

Google से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जाने तरीका घर बैठे

WiFi Calling क्या है ? फ्री मे कैसे बाते करे जाने इसका तरीका 

इन सभी कालम को भरने के बाद आप Next पर Click करे Next पर क्लिक करने के बाद आप को अपनी Family Details भरना होगा ।

  • Father Name
  • Mother Name
  • Legal Guardian को आप छोड़ सकते है ।

इन सभी कालम को भरने के बाद आप Next पर Click करेगे जहा आपको  Police Station सहित अपना Address भरना होगा । साथ मे अपना Mobile No और ईमेल id भी भरना होगा इसी Mobile Number पर आप को SMS की सुविधा मिलेगा । इन सभी Colom को भरने के बाद आप Next पर क्लिक करे Next पर Click करने के बाद आप को Emergency Contact Details भरना होगा ।

  • Name and Address
  • Mobile Number
  • Email Id

इन सभी कालम को भरने के बाद आप Next पर Click करे Next पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ Identity Certificate/Passport Details मागा जाएगा । यहा तीन कालम दिया गया है आप अपने Details के अनुशार कालम को भर सकते है

वैसे 1 कालम मे No को Tick करे । कालम 2 मे Details not available को Tick करे । Lastकालम मे आप No को Tick करे । अगर आप के ये सभी डिटेल्स है तो आप उसके अनुशार भरे । इसके बाद आप Next पर Click करे ।

Next पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ Other Details पूछा जाएगा जहा आप को केवल Tick मार्क करना है । अगर आप के उपर को मुकदमा या कोई केस नही हाओ तो आप Generally आप सभी कोलोम मे No को Tick करे ।

सभी जानकारी आप सही से भरे । आप इन सभी लाइन को पढ़ कर ही Tick करे । फिर सभी कालम को भरने के बाद Next पर क्लिक करे ।

Next पर क्लिक करने के बाद आप को Passport के Front Page का Preview show होगा जिसे आप देख सकते है । इसके बाद आप फिर Next पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप को Self Declaration देना होगा ।

यहा आप Proof of Date of Birth के रूप मे दिये option मे किसी एक को चुनना होगा जो आप के पास हो ।

Next कालम मे आप को Address का Proof देना होगा जो आप के पास हो उसके अनुशार चुने । इसके बाद आप SMS सर्विस लेने के लिए Yes पर Tick करे ताकि आप को सभी डिटेल्स आप ले Mobile पाए SMS के माध्यम से मिलता रहे

इसके लिए आप को 50 रुपए का चार्ज लगेगा । नीचे आप Place अपने Village का नाम और नीचे I agree पर Tick करके Next पर Click करे ।

Next पर Click करने के बाद आप को Payment का 2 Option मिलेगा Online and offline आप दोनों मे किसी एक को चुन सकते है ऑफलाइन के लिए चालान ले कर बैक मे जाना होगा उसके बाद आप को दिये Reference No को डाल कर submit करना होगा ।

और ऑनलाइन के माध्यम से Direct submit हो जाएगा । इसके बाद आप अपने समय अनुशार Appointment ले सकते है जिस दिन आप के पास समय हो इस दीन का आप Appointment ले सकते है ।

ये सब कुछ करने के बाद आप Appointment का Print Out और साथ मे अपनी सभी Original Document ले कर तय समय से 30 मिनट पहले पहुचे । लेट होने पर आप को अंदर जाने के अनुमति नही मिलेगा ।  जिससे आप को दुबारा Appointment लेना होगा ।

Note: आप अपनी सभी Original डॉकयुमेंट के साथ फोटो कॉपी भी साथ ले कर जाए और साथ मे Appointment Latter।

कुछ अन्य जानकारी आप अपने Passport के Cover लेना चाहते है तो आप ले सकते है Passport Officer द्वारा आप को लेने के लिए कहा जाएगा आप लेना चाहते है तो ले सकते है नही लेना चाहते तो नही ले सकते ये कोई जरूरी नही है ।

ये तीन प्रकार है तीनों का Rate अलग -अलग है 350 से 500 रुपए तक अधिक जानकारी के लिए इस Number पर Call करके पूछ सकते है । Call @04067 79 79 79 और Passport से संबन्धित जानकारी के लिए कॉल करे Call @ 1800 258 1800

Disclaimer : किसी भी प्रकार के परिवर्तन के लिए website की कोई जिमेदारी नही होगी ।

आप को इस पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छा लगा हो तो Comment करके बताए और Share करे ।

 

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top