[ad_1]
हाइलाइट्स:
- ओप्पो फाइंड एक्स3 के स्पेशल एडिशन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा है
- फोन की कीमत करीब 80 हजार रुपये के आसपास रखी गई है
- हैंडसेट अब कुल पांच रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है
ओप्पो ने वादे के मुताबिक चीन में OPPO Find X3 Pro Mars Exploration Edition लॉन्च कर दिया है। नए ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन में रियर पैनल पर एक नया स्काई रॉक ग्रे पेंट किया गया है और यह कस्टम ओएस थीम के साथ आता है। बता दें कि यह फाइंड एक्स3 प्रो का पांचवा कलर ऑप्शन है। इससे पहले फोन को कॉस्मिक मोका, ग्लॉस ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में पेश किया गया था। नया मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन में 16GB रैम व स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट जैसी खूबियां दी गई हैं।
OPPO Find X3 Pro Mars Exploration Edition: कीमत
ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन की कीमत चीनी मार्केट में 6,999 चीनी युआन (करीब 79,675 रुपये) रखी गई है। फोन को एक कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ शिप किया जा रहा है।
Redmi Note 10 Pro की कीमत में भारी गिरावट, अब 24 घंटे बिक्री के लिए उपलब्ध
OPPO Find X3 Pro Mars Exploration Edition: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नए हैंडसेट में सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल स्मार्टफोन वाले ही हैं। फोन में 6.7 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 3216 x 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है। फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी ओप्पो के इस स्पेशल एडिशन में मिलता है।
5000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन? जानें शानदार फीचर्स वाले टॉप-5 ऑप्शन के बारे में
बात करें कैमरे की तो OPPO Find X3 Pro Mars Exploration Edition में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और 3 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है जो 65वाट SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग और 30W AirVOOC वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम सपॉर्ट, 4G LTE, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.6 × 74.0 × 8.26 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।
और वेरिएंट
[ad_2]
Source link