oppo a93 price specifications: ओप्पो ने चुपचाप उठा दिया नए Oppo A93s 5G फोन से पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर डीटेल – oppo a93s 5g launch price 1999cny sale date 30 july specifications features sports 5000mah battery launched in china

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • ओप्पो ए93s 5G में 8 जीबी रैम दी गई है
  • फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है
  • हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है

नई दिल्ली
ओप्पो ने चीन में बिना कोई लॉन्च इवेंट आयोजित किए नया ए93एस 5जी स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Oppo A93s 5G स्मार्टफोन को किफायती दाम में पेश किया गया है और इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खासियतें भी दी गई हैं। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी।

गजब ऑफर! Redmi Note 10 Pro, Redmi 9 और Redmi 9 Power पर बंपर छूट, Prime Day 2021 में सस्ते में खरीदें

Oppo A93s 5G: कीमत व उपलब्धता

ओप्पो के इस फोन को चीन में 1,999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन पीच सोडा, समर नाइट गैलेक्सी और अर्ली समर कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री चीन में 30 जुलाई से शुरू होगी। अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग के ये स्पेशल AC देखे आपने? Prime Day सेल में ‘2000 रुपये से कम’ में हो जाएगा आपका, कमाल के हैं फीचर्स

Oppo A93s 5G: स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ए93एस 5G स्मार्टफोन में पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो ए93 5G की झलक देखने को मिलती है। इस फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। ओप्पो ए93एस 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बड़ी स्क्रीन वाले इन ब्रैंडेड टीवी के दाम हैं कम, फीचर्स में है दम! जानें सारी खूबियां व कमियां

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए93एस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ओप्पो ए93एस 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैवी गेम खेलने के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फाइव-फोल्ड थ्री-डाइमेंशनल हीट डिसिपैशन सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11.1 के साथ आता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!