[ad_1]
हाइलाइट्स
- वनप्लस टीवी के कई मॉडल्स के दाम बढ़े
- 2000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक महंगे हुए
- महंगाई की मार से अब टीवी खरीदने वाले होंगे परेशान
OnePlus TV Price Hiked In India Up To 7000 Rupees: प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus अपने Smart TV खरीदने वालों को एक के बाद एक बड़े झटके दे रही है। जी हां, अब फिर से OnePlus TV के दाम बढ़ा दिए गए हैं और आपको सुनकर हैरानी होगी कि इस बार OnePlus TV Models के दाम 7000 रुपये तक ज्यादा हो गए हैं, यानी आज के बाद आप अगर वनप्लस के स्मार्ट टीवी खरीदने जाएंगे तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया ZTE Blade V30, देखें कीमत और खूबियां
नई टीवी सीरीज भी हुई महंगी
यह बात और ज्यादा परेशान करने वाली है कि हालिया लॉन्च OnePlus TV U1S series के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, ऐसे में आप अगर इस सीरीज का 50 इंच टीवी मॉडल खरीदने जाएंगे तो आपको अब 39,999 रुपये की जगह 46,999 रुपये देने होंगे। तो चलिए, जानते हैं कि वनप्लस के स्मार्ट टीवी मॉडल्स की कीमतें कितनी बढ़ी हैं और अब आपको इन्हें खरीदने के लिए कितनी जेब ढीली करनी होगी?
ये भी पढ़ें-देसी स्मार्टवॉच Noise ColorFit Ultra लॉन्च, SpO2 सेंसर और स्टॉक मार्केट अपडेट्स जैसे फीचर्स, कीमत देखें
जरा देख लें नई कीमत
वनप्लस ने दुनियाभर के बाजार में अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स के दाम बढ़ाए हैं और यह हाइक 17.5 फीसदी तक की है। दाम बढ़ाने के पीछे वनप्लस ने किसी तरह की वजहें नहीं बताई हैं। अब बात वनप्लस टीवी प्राइस हाइक की करें तो OnePlus TV Y Series में सबसे सस्ते 32 इंच मॉडल की कीमत में बीते दिनों 4000 रुपये का इजाफा हुआ था और अब इसके दाम 2000 रुपये और बढ़ गए हैं, जिसके बाद कीमत 18,999 रुपये हो गई है। यानी आपको वनप्लस के सबसे सस्ते टीवी के लिए भी करीब 19 हजार रुपये खर्च करने होंगे। 40 इंच मॉडल की कीमत 2500 रुपये बढ़ने के बाद 26,499 रुपये हो गई है। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 3000 रुपये बढ़कर अब 29,999 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें-सैमसंग ला रही सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12s, लॉन्च से पहले देखें कीमत-खासियत
सबसे ज्यादा इसमें बढ़ोतरी
वनप्लस की पॉपुलर OnePlus TV U1S Series मॉडल्स की प्राइस हाइक की बात करें तो इसके 50 इंच मॉडल की कीमत 7000 रुपये बढ़ने के बाद 46,999 रुपये हो गई है। वहीं 55 इंच मॉडल की कीमत 5000 रुपये बढ़कर 52,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 68,999 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें-Xiaomi जमाएगी धाक! Mi Pad 5 Lite में पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग, देखें लॉन्चिंग कब
[ad_2]
Source link