Ojee 2021 Registration Date Extended Check Www.ojee.nic.in Odisha Joint Entrance Examination – कोरोना इफेक्ट : ओजेईई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की समय-सीमा 15 जून तक बढ़ाई

[ad_1]

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 17 May 2021 11:19 AM IST

सार

समिति ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की आवेदन तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी है।

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

कोरोना महामारी के प्रकोप से देशभर में सभी परीक्षाओं का आयोजन प्रभावित हो रहा है। कई परीक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव किया गया तो कई को स्थगित कर दिया गया है। इसी क्रम में ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति ने एक अधिसूचना जारी कर ओजेईई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की जानकारी दी है।

बता दें कि यह परीक्षा राज्य में निजी और सरकारी मेडिकल इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले बी फार्मा, बी टेक, एमबीए, एमसीए, एम टेक, एम आर्क और इंटीग्रेटेड एमबीए प्रोग्राम सहित विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। 

समिति ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की आवेदन तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार पहले ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (OJEE) के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।  

 

इसके साथ ही समिति ने आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 17 जून, 2021 तक बढ़ा दी है। हालांकि, परीक्षा की तारीख और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख बाद में अपडेट की जाएगी। परीक्षा संबंधी नए अपडेट के लिए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे  नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जानकारी चेक कर सकते रहें। 
 

गौरतलब है कि ओजेईई 2021 का आयोजन पहले 17 जून से 24 जून के मध्य होने वाला था, हालांकि, कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा की संशोधित तारीखों के बारे में विस्तृत कार्यक्रम 15 जून, 2021 के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद तय की जाएंगीं।

ऐसे करें आवेदन

 

  1. आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं।
  2. अब  कोर्स लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और निर्देशों का अनुसरण करें।
  4. मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म जमा करें।
  5. भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें। 

विस्तार

कोरोना महामारी के प्रकोप से देशभर में सभी परीक्षाओं का आयोजन प्रभावित हो रहा है। कई परीक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव किया गया तो कई को स्थगित कर दिया गया है। इसी क्रम में ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति ने एक अधिसूचना जारी कर ओजेईई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की जानकारी दी है।

बता दें कि यह परीक्षा राज्य में निजी और सरकारी मेडिकल इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले बी फार्मा, बी टेक, एमबीए, एमसीए, एम टेक, एम आर्क और इंटीग्रेटेड एमबीए प्रोग्राम सहित विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। 

समिति ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की आवेदन तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार पहले ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (OJEE) के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।  

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!