1621509432_pic.jpg

nubia z30 pro: Nubia Z30 Pro… स्मार्टफोन ऐसा कि देखकर दिल मचल जाए, लॉन्च हुआ तो कीमत भी जान लीजिए – nubia z30 pro launched with 16gb ram and 120w fast charging, see rebranded zte axon 30 ultra price and specs

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • नुबिया जेड30 प्रो फोन देखने में काफी जबरदस्त है
  • 64-64 मेगापिक्सल के 3 जबदस्त कैमरे
  • फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ है

नई दिल्ली।
प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाले ब्रैंड ZTE की एसोसिएट कंपनी Nubia ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन nubia Z30 Pro लॉन्च कर ही दिया। ZTE AXON 30 Ultra के इस रिब्रैंडेड वर्जन का लुक इतना शानदार है कि देखकर मन बन जाएगा। हालांकि, जेडटीई ऐक्सॉन 30 अल्ट्रा की अपेक्षा नुबिया जेड 30 प्रो की बैटरी छोटी है, लेकिन इसमें 120 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है, जो कि वाकई फ्लैगशिप फीचर है। लुक और फीचर्स के मामले में नुबिया जेड30 प्रो काफी शानदार है। खासकर इसका रियर कैमरा सेटअप बेहद जबरदस्त लगता है। नुबिया ने इस फोन को 144 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़ें-12.5 घंटे प्लेबैक टाइम वाले Huawei MateBook 16 के साथ ही Huawei Smart TV भी लॉन्च, देखें कीमत

वेरिएंट और प्राइस
nubia Z30 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नुबिया जेड30 प्रो के 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 4,999 युआन यानी करीब 56,745 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,399 युआन यानी 61,280 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल में 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 युआन यानी 68,154 रुपये में लॉन्च किया गया है। नुबिया जेड30 प्रो को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-ऐसा टैबलेट कभी नहीं देखा होगा! 1.82 लाख का Panasonic Toughbook S1 Rugged Tablet लॉन्च

Nubia Z30 Pro Launch Price Full Specifications 1

नुबिया जेड30 प्रो प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन

बड़ा डिस्प्ले
nubia Z30 Pro की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले लगा है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। नुबिया के इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सेंटर में सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। वास्ट ब्लैक, इंटरस्टेलर सिल्वर और ब्लैक गोल्ड लीजंड कलर ऑप्शन में लॉन्च इस फोन में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-4,500mAh बैटरी और डुअल कैमरे के साथ Sony Xperia Ace 2, देखें दाम कितना?

Nubia Z30 Pro Launch Price Full Specifications 2

नुबिया जेड 30 का लुक और फीचर्स जबरदस्त

कैमरा और बैटरी
16 जीबी रैम और 512 जीबी हार्ड डिस्क वाले इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसमें 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी है और फिर 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नुबिया जेड30 प्रो में 4,200mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

ये भी पढ़ें-35 घंटे बैटरी लाइफ वाला Noise Flair Neckband Earphone लॉन्च, टच कंट्रोल और ENC जैसे फीचर

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top