[ad_1]
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sun, 16 May 2021 04:04 PM IST
सार
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनटीए द्वारा जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे सत्र को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया गया था। अब अगली तारीखों का एलान शिक्षा मंत्री द्वारा कोरोना की परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद हो सकता है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा वर्ष में चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) – मेन का अयोजन किया जाता है। इस वर्ष एनटीए द्वारा दो सत्रों- फरवरी और मार्च में जेईई मेन की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनटीए ने जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे सत्र को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया था। यह परीक्षाएं क्रमश: 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को आयोजित होने वाली थी।
मई माह में नहीं होगा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन
एनटीए द्वारा 4 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से न्यूनतम 15 दिन पहले की जाएगी। लेकिन एनटीए ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में मई माह में परीक्षा का आयोजन होना संभव नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि अब परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई माह में किया जा सकता है।
शिक्षामंत्री कल राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इसमें वह राज्यों में कोरोना की वर्तमान स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। संभावना है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा करने के बाद शिक्षा मंत्री कोई बड़ा एलान करें।
गौरतलब है कि फरवरी और मार्च माह में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में क्रमश: 6,20,978 और 5,56,248 अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। वहीं अप्रैल और मई माह में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों से एनटीए ने परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एनटीए अभ्यास एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
विस्तार
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा वर्ष में चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) – मेन का अयोजन किया जाता है। इस वर्ष एनटीए द्वारा दो सत्रों- फरवरी और मार्च में जेईई मेन की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनटीए ने जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे सत्र को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया था। यह परीक्षाएं क्रमश: 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को आयोजित होने वाली थी।
मई माह में नहीं होगा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन
एनटीए द्वारा 4 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से न्यूनतम 15 दिन पहले की जाएगी। लेकिन एनटीए ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में मई माह में परीक्षा का आयोजन होना संभव नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि अब परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई माह में किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री 17 मई को करेंगे समीक्षा बैठक
शिक्षामंत्री कल राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इसमें वह राज्यों में कोरोना की वर्तमान स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। संभावना है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा करने के बाद शिक्षा मंत्री कोई बड़ा एलान करें।
एनटीए ने दी यह महत्वपूर्ण सलाह
गौरतलब है कि फरवरी और मार्च माह में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में क्रमश: 6,20,978 और 5,56,248 अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। वहीं अप्रैल और मई माह में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों से एनटीए ने परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एनटीए अभ्यास एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
[ad_2]
Source link