nokia g10 and nokia g20 launch india: सस्ता मगर बढ़िया! Nokia C और Nokia G Series के 4 धांसू फोन भारत में होंगे लॉन्च, देखें फीचर्स – nokia to launch nokia c10, nokia c20 nokia g10 nokia g20 soon in india, see nokia smartphones price specs

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • नोकिया सी सीरीज के मोबाइल्स काफी सस्ते
  • बजट सेगमेंट में नोकिया जी सीरीज के अच्छे फोन
  • मिड रेंज में पावरफुल फीचर्स से लैस नोकिया एक्स सीरीज

नई दिल्ली।
Nokia C10 Nokia C20 Nokia G10 Nokia G20 Nokia X10 Nokia X20 Launch India:
HMD Global भारत में स्मार्टफोन यूजर्स को सरप्राइज करने की तैयारी में है। बीते अप्रैल में Nokia C Series, Nokia G Series और Nokia X Series के 6 धांसू स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च करने के बाद अब एचएचडी ग्लोबल नोकिया के इन शानदार मोबाइल्स को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इन मोबाइल्स में Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10, Nokia G20, Nokia X10 और Nokia X20 जैसे एंट्री लेवल, बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स होंगे। आइए, जानते हैं नोकिया सी सीरीज, नोकिया जी सीरीज और नोकिया एक्स सीरीज के इन मोबाइल्स की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी।

ये भी पढ़ें-
वीवो का नया धमाका! शानदार फीचर्स वाला Vivo V21e 5G भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और ऑफर

जरा कीमत देख लें
यूरोपीय देशों में Nokia C10 के 1GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 7,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं इसका 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिससे भारत में करीब 8000 रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Nokia C20 के 1GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,900 रुपये में यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस फोन का 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। Nokia G10 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,300 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं इसके 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब चैट करते हुए ही शॉपिंग भी कर सकेंगे, फेसबुक ने जोड़ा नया फीचर

Nokia C10 Nokia C20 Nokia G10 Nokia G20 Launch India 1

नोकिया के स्मार्टफोन्स की भारत में बंपर डिमांड

Nokia G20 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14000 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। मिड रेंज में नोकिया ने एक्स सीरीज के दो धांसू फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Nokia X10 के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,400 रुपये है। इस फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। Nokia X20 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 31000 रुपये है। इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। भारत में नोकिया के इन स्मार्टफोन्स को इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-सुपरफास्ट! Xiaomi Mi Mix 4 में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी और धांसू कैमरा, लॉन्च जल्द

Nokia C10 Nokia C20 Nokia G10 Nokia G20 Launch India 2

नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन्स काफी जबरदस्त

अब इनकी खूबियां भी देख लें
Nokia C10 को Android 11 (Go edition) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले है। क्वॉड कोर Unisoc SC7331e SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 ही मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। वहीं इस फोन में 3,000mAh की बैटरी है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Nokia C20 भी Android 11 (Go edition) पर बेस्ड है। इस फोन में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले है। ऑक्टा कोर Unisoc SC9863a SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 5-5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 3,000mAh की बैटरी है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें-हद हो गई ! iPhone 13 लॉन्च से पहले ही iPhone 14 Series प्राइस-फीचर्स की सुगबुगाहट, देखें डीटेल

Nokia C10 Nokia C20 Nokia G10 Nokia G20 Launch India 3

नोकिया के शानदार स्मार्टफोन्स

नोकिया जी10 और नोकिया जी20
Nokia G10 को Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है। ऑक्टा कोर MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Nokia G20 को भी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर लगा है। नोकिया जी20 में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 5,050mAh की बैटरी है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें-हाई रिजॉल्यूशन वीडियो कॉल का मजा! Mi TV Webcam भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!