NEET 2020 & JEE 2020 Exam एक बार फिर टला
NEET 2020 & JEE 2020 Exam:लंबे समय के अंतराल और सबसे अहम जानकारी जो NEET और JEE के Student के लिए है जो शुक्रवार को एचआरडी मंत्रालय द्वरा एक नया निर्णय लिया गया है ।
आप को बता दे की कोरोना महमारी के आने के बाद लगभग सभी Exam को स्थगित कर दिया गया था जिसमे NEET 2020 और JEE 2020 का भी Exam शामिल था ।
लेकिन साथिति अनुकूल ना होने के कारण नीट EXAM 2020 जो 3 मई 2020 को होने वाला था और JEE 2020 Exam को Postpone कर दिया गया ।
इसके बाद नए Date का Announcement किया गया जो नीट 2020 Exam के लिए 26 जुलाई और JEE मेन Exam के लिए 18 से 23 जुलाई तय किया गया था ।
लेकिन आज भी एनईईटी 2020 और JEE मेन 2020 के Exam को स्थगित करते हुये फिर से एक बार नये Exam Date का Announcement Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank HRD मंत्रालय द्वरा किया है ।
Keeping in mind the safety of students and to ensure quality education we have decided to postpone #JEE & #NEET examinations. JEE Main examination will be held between 1st-6th Sept, JEE advanced exam will be held on 27th Sept & NEET examination will be held on 13th Sept. pic.twitter.com/klTjtBxvuw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 3, 2020
नीट 2020 का New Exam Date 13 Sept 2020 और JEE मेन 2020 Exam Date 01 Sept 2020 से 06 Sept 2020 तय किया गया है । इसके साथ ही JEE Advance 2020 का Exam date भी तय किया गया है जो 27 Setp 2020 को है ।
नये डेट को Announcement करते हुए Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank ने कहे कोरोना को देखते हुए व सुरक्षा के साथ शिक्षा का गुणवत्ता युक्त शिक्षा अहम है । इसके साथ उन्होने ने कहा अच्छे से तैयारी करे आप को मौका मिला है ।
NEET 2020 Admit Card
नीट 2020 Admit card की बात करे तो इसकी कोई जानकारी नही है की कब जारी किया जाएगा । जब तक NTA द्वरा कोई सूचना नही मिलता तब तक कुछ नही कहा जा सकता आखिर कब जारी होगा ।
वैसे अगर बात Admit Card की करे तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो Exam होने के 10 से 15 दिन पहले जारी किया जा सकता है । लेकिन इसकी कोई आधिकारिक सूचना या जानकारी नही है ।
अधिक जानकारी या Latest Update के लिए NTA नीट का official site को विजिट करते है यहा Click करके Direct विजिट कर सकते है ।
इसे भी पढे