[ad_1]
BSNL वॉयस कॉलिंग सेवा कर रही बंद! घबराएं नहीं, अब उसी कीमत में कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा भी
गूगल पे ने Western Union और Wise के साथ मिलकर अपने ऐप पर नया इंटीग्रेशन शामिल किया है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से सर्विस प्रोवाइडर का चयन कर पाएंगे। गूगल पे के प्रोडक्ट मैनेजर Viola Gauci ने ऑफिशियल गूगल ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस साल के अंत में हम उम्मीद कर रहे हैं यूएस के गूगल पे यूजर्स Western Union के जरिए दुनिया के 200 से ज्यादा देशों और Wise के जरिए 80 से ज्यादा देशों में अपना पैसा ट्रांसफर कर पाएं।
इस खबर को और ज्यादा बेहतरीन बनाते हुए गूगल ने कहा कि वेस्टर्न यूनियन 16 जून तक Google पे के जरिए पैसा ट्रांसफर के लिए अनलिमिटेड फ्री सर्विस देगा। वहीं Wise नए ग्राहकों के लिए 500 डॉलर तक के पहले ट्रांसफर को फ्री देगा।
सेहत से No समझौता! जल्दबाजी में खरीद लिया है Oximeter, तो यहा जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
गूगल ने आगे कहा कि ‘इंटरनेशनल लेवल पर पैसा ट्रांसफर करने के लिए Google Pay यूजर्स को सबसे पहले उस यूजर का चयन करना है, जिसे वह पैसा भेजना चाहते हैं। फिर उसके बाद Pay पर टैप करना है और उसके बाद Western Union और Wise का चयन करना है। उसके बाद वहां से आपको अन्य प्रोसेस का पालन करना है। Google का मानना है कि इस सर्विस को शुरू करने के पीछे का कारण यहा है कि घरेलू देशों में पैसा भेजना एक सामान्य काम है, जिसे हम अपनी इस ऐप में शामिल करके अधिक आसान बना रहे हैं।’
[ad_2]
Source link