mobvoi ticwatch gth price smartwatch under 5000: आ गई कम कीमत में बॉडी टेंपरेचर बताने वाली स्मार्टवॉच Mobvoi TicWatch GTH, मिलेगी 10 दिनों की बैटरी लाइफ – mobvoi ticwatch gth smartwatch launched with 10 days battery life smartwatch under 5000 on amazon

[ad_1]

Smartwatch under 5000: वियरेबल टेक्नोलॉजी कंपनी Mobvoi ने भारत में ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टवॉच TicWatch GTH लॉन्च कर दी है। सबसे पहले आपको इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी के बारे में बताते हैं, इस वॉच को Skin Temperature Measurement फीचर के साथ कंपनी ने उतारा है, जी हां इसका मतलब यह हुआ कि वॉच आपको आपका बॉडी टेंपरेचर की जानकारी देगी। सिर्फ एक ही नहीं, इस वॉच में कई काम के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे तो आइए आपको Mobvoi TicWatch GTH स्मार्टवॉच की भारत में कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Mobvoi TicWatch GTH Specifications
हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस वॉच में 1.55 इंच कलर डिस्प्ले है। बता दें कि वॉच 5 ATM वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है।

ये भी पढ़ें-बढ़ती महंगाई में इससे सस्ता कुछ नहीं! सिर्फ 8.32 रु. में डेली 4GB डेटा, 84 दिनों की वैधता समेत कई फायदे

कंपनी के मुताबिक, TicWatch GTH ऐसी पहली TicWatch है और कुछ स्मार्टवॉच/वियरेबल्स में से एक है जिसमें ग्राहकों को Skin Temperature Measurement फीचर जो आपके बॉडी टेंपरेचर को ट्रैक करता है।

260mAh की बैटरी इस वॉच में जान फूंकने का काम करती है, अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह वॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ देती है। TicWatch GTH Smartwatch स्लीप ट्रैकिंग फीचर देती है जिससे आप अपनी स्लीप परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पार्टी में आपका Tv करेगा स्पीकर्स का काम, 102W JBL स्पीकर्स के साथ आया Hisense Smart TV, फीचर्स है फुली लोडेड

इस वॉच में आपको SpO2 Sensor मिलेगा जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा यह 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग की भी सुविधा प्रदान करता है। इस वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जैसे कि इनडोर और आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, जंप रोप, इनडोर और आउटडोर साइकलिंग, फ्रीस्टाइल एक्सरसाइज, रोइंग, योगा आदि।

Mobvoi TicWatch GTH Price in India
यदि आप भी इस Smartwatch को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 4,799 रुपये तय की गई है। इस वॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!