noida-police_1623180069.jpeg

Missing Girl Was Taken To The Relatives From Google Map In Noida – नोएडा: लापता बच्ची को गूगल मैप से परिजनों तक पहुंचाया, परिवार ने पुलिस को कहा-शुक्रिया

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

बच्ची को गूगल मैप के जरिए परिजनों से मिलवाया
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

चार दिन से लापता बच्ची को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने गूगल मैप की सहायता से परिजनों से मिलवा दिया। बच्ची नोएडा के सेक्टर-12 अस्तित्व साईं कृपा शेल्टर होम में रह रही थी। परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।

पुलिस की तरफ से एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह होम जाकर वहां रह रहे बच्चों की काउंसलिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बच्ची ने पूछताछ में अपना, परिजनों के नाम और गांव का नाम सलारपुर बताया। 

इसके बाद इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में बच्ची के संबंध में सूचना भेजी और फोटो दिखाया, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर गूगल मैप से अवलोकन किया तो सलारपुर नामक एक गांव जारचा क्षेत्र में भी मिला। 

इसके बाद पुलिस ने अल्ट्रा टेक चौकी प्रभारी से सलारपुर गांव के पूर्व प्रधान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्ची उनके गांव की है। वह घर से लापता हो गई थी। कुछ देर के बाद बच्ची के मामा से फोन पर बात की गई तो पता चला कि बच्ची बिना बताए घर से निकल गई थी। 
बच्ची के परिजन नोएडा आए और बच्ची को साथ ले गए। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम के सराहनीय प्रयास के बाद सोशल मीडिया और बच्ची के गांव के आसपास के लोग प्रशंसा कर रहे हैं। पिछले सप्ताह भी एएचटीयू की टीम ने साईं आश्रम शेल्टर होम में रह रहे एक बच्चे को संभल निवासी माता-पिता से मिलवाया था।

चार दिन से लापता बच्ची को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने गूगल मैप की सहायता से परिजनों से मिलवा दिया। बच्ची नोएडा के सेक्टर-12 अस्तित्व साईं कृपा शेल्टर होम में रह रही थी। परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।

पुलिस की तरफ से एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह होम जाकर वहां रह रहे बच्चों की काउंसलिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बच्ची ने पूछताछ में अपना, परिजनों के नाम और गांव का नाम सलारपुर बताया। 

इसके बाद इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में बच्ची के संबंध में सूचना भेजी और फोटो दिखाया, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर गूगल मैप से अवलोकन किया तो सलारपुर नामक एक गांव जारचा क्षेत्र में भी मिला। 

इसके बाद पुलिस ने अल्ट्रा टेक चौकी प्रभारी से सलारपुर गांव के पूर्व प्रधान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्ची उनके गांव की है। वह घर से लापता हो गई थी। कुछ देर के बाद बच्ची के मामा से फोन पर बात की गई तो पता चला कि बच्ची बिना बताए घर से निकल गई थी। 

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Report Suspicious Claims for NEET (UG) 2025
NTA NEET UG 2025 के लिए संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया
NEET UG 2025 Latest Update
NEET (UG) 2025: NTA ने जारी की परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना पर्ची
NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
Scroll to Top