lenovo legion phone 2 pro price: 18 GB RAM वाले पावरफुल फोन Lenovo Legion Phone 2 Pro की सेल 20 से होगी शुरू – lenovo flagship smartphone lenovo legion phone 2 pro 18gb ram model sale starts from 20 may, see price specs

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो की खूबियां जबरदस्त
  • गेमर्स के लिए बीते महीने चीन में लॉन्च हुआ है यह फोन
  • बड़ी स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ बैटरी भी जानदार

नई दिल्ली।
मोबाइल गेमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, गेमिंग लवर्स के लिए खास स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाले पॉपुलर ब्रैंड Lenovo के सबसे पावरफुल फोन Lenovo Legion Phone 2 Pro की सेल इस हफ्ते शुरू होने वाली है। लेनोवो के इस गेमिंग स्मार्टफोन के 18 GB RAM और 512 GB स्टोरेज मॉडल की सेल 20 मई से शुरू होगी। बीते महीने चीन में लॉन्च Lenovo Legion Phone 2 Pro की कीमत 5,999 युआन यानी 68,154 रुपये है। गेमर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च इस फोन का लुक और डिजाइन भी बेहद खास है, जिससे लोगों में इस फोन को लेकर जबरदस्त क्रेज है।

ये भी पढ़ें-Google Pixel 6 Pro में होगा 50 MP कैमरा और 5X Optical Zoom, जल्द होगा लॉन्च

डिस्प्ले और प्रोसेसर
Lenovo Legion Phone 2 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.9 इंच का HDR10+ सपोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz है। लेनोवो के इस पावरफुल फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्टेड इस फोन में Android 11 Legion OS है। इस फोन में सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और Adreno 660 जीपीयू लगा है। लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो को 8 GB, 12 GB, 16 GB और 18 GB RAM ऑप्शन के साथ ही 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें-OnePlus मिड रेंज में लॉन्च करेगी OnePlus Nord CE 5G, होंगे शानदार फीचर्स

Lenovo Legion Phone 2 Pro 18GB RAM Model Sale Price 1

लुक, डिजाइन और फीचर्स के मामले में पावरफुल है यह फोन

कैमरा और बैटरी
Lenovo Legion Phone 2 Pro के कैमरे की बात करें तो इस फोन को डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रावाइड फीचर से भी लैस है। लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो में 44 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप कैमरा है, जिससे 30 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। वहीं इसके रियर कैमरे से 8K वीडियो भी शूट किया जा सकता है। लेनोवो के इस शानदार फोन में 5500 mAh की बैटरी है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे महज 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-बेस्ट डील! 7000 रुपये से कम में Orient के ये Air Coolers दिलाएंगे गर्मी से राहत, एनर्जी सेविंग भी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!