lenovo go brand: लैपटॉप की बैटरी तेजी से होगी चार्ज, Lenovo की यह नई डिवाइस करेगी मदद – lenovo go usb c laptop power bank and wireless multi device mouse will soon launch

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • Lenovo अपने Go ब्रांड के तहत लॉन्च करेगा दो डिवाइस
  • लैपटॉप चार्ज करने में होगी आसान
  • पावर बैंक और मल्टी-डिवाइस माउस करेगा लॉन्च

नई दिल्ली। जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo आज अपना नया ब्रांड Lenovo Go लॉन्च कर रही है और इसके जरिए कंपनी का उद्देश्य सिर्फ एसेसरीज उपलब्ध करवाना है। कंपनी का कहना है कि इस नए ब्रांड के जरिए वह ऑफिस में काम करने और घर में काम करने के बीच की दूरी को खत्म करना चाहती है। कंपनी साफ तौर पर नए ब्रांड से डिवाइस की एक बड़ी रेंज को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसके तहत पहली दो डिवाइस में एक Lenovo Go USB-C Laptop Power Bank यानी कि पोर्टेबल यूएसबी-सी बैटरी है और दूसरा Lenovo Go Wireless Multi-Device Mouse है।

Lenovo के ग्लोबल SMB, विज़ुअल और एसेसरीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Eric Yu ने कहा कि रिसर्च से पता चलता है कि सर्वे में शामिल 20% छोटे बिजनेस के कर्मचारियों के पास रिमोट मोड पर आसानी से काम करने के लिए टेक टूल की कमी है। खासतौर पर आज के रिमोट और हाइब्रिड वर्क कल्चर में डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ हम जानते हैं कि सही टेक्नोलॉजी की बदौलत कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और सहयोग में सुधार आएगा।

Realme Narzo 30 में होगी 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले! 18 मई को होगा लॉन्च

इन यूजर इनसाइट्स की बदौलत नई Lenovo Go लाइन एसेसरीज के प्रति हमने हमारा विजन तैयार किया है। इसके जरिए बेहतर एसेसरीज के जरिए कर्मचारियों के एक्सपीरियरंस को बेहतर बनाना है जिसके जरिए काम को दुनिया में कहीं से भी आसानी से किया जा सके।

Lenovo Go USB-C Laptop Power Bank:

सबसे पहले Lenovo Go USB-C Laptop Power Bank की बात करते हैं। इसमें 20000 mAh कैपेसिटी वाली पोर्टेबल यूएसबी-सी बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि 65W आउटपुट के साथ यह अधिकतर सभी लैपटॉप को चार्ज कर सकती है। इसमें आपका लैपटॉप यूएसबी टाइप-C के जरिए चार्ज होता है। इस डिवाइस को लेनोवो ने लैपटॉप को फुल चार्ज करने के लिए बनाया गया है। इसके जरिए एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान यूएसबी टाइप-A पोर्ट को सिर्फ 18W आउटपुट ही मिलेगा। इस डिवाइस का कुल वजन 390 ग्राम है, जिसके चलते इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
लॉन्च हुआ एक और स्मार्ट फीचर फोन, जानें Nokia 2720 V Flip में क्या है खास

Lenovo Go Wireless Multi-Device Mouse:

दूसरे Lenovo Go Wireless Multi-Device Mouse है। इस डिवाइस को तीन डिवाइस के साथ पेयर किया जाने के लिए बनाया गया है। सिर्फ एक बटन दबाकर उन डिवाइस के बीच स्विच किया जा सकता है। इसके साथ एक वायरलेस डोंगल भी दिया गया है जिसके जरिए यूजर जल्दी कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा इसे यूएसबी टाइप-सी के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है।

लेनोवो इन दोनों को डिवाइस को इस साल जून में लॉन्च कर सकती है। Lenovo Go के जरिए अगली डिवाइस जो आएगी वो एक ऑडियो डिवाइस होगी। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन इस साल के आखिर में साफ पता चल जाएगा।

गेम खेलते समय इंटरनेट कनेक्शन हो जाता है Lost, बिना इंटरनेट के खेलें 5 धाकड़ Games,

कीमत:

कीमत की बात की जाए तो Lenovo Go USB-C Power Bank की कीमत 89.99 यूएस डॉलर यानी करीब 6,590 रुपये हो सकती है। वहीं, Lenovo Go Wireless Multi-Device Mouse की कीमत 59.99 यूएस डॉलर यानी करीब 4,393 रुपये हो सकती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!