Kheri: Village Head’s Aunt And Nephew Died Due To Collision With Dumper – खीरीः डंपर की टक्कर से ग्राम प्रधान बुआ और भतीजे की मौत

[ad_1]

खुटार रोड पर डंपर के नीचे दबी बाइक।
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, बरेली

ख़बर सुनें

गोला-खुटार रोड पर हुआ हादसा, दोनों घरों में मचा कोहराम
भतीजे के साथ बाइक से दवा लेने गोला जा रही थीं विद्यादेवी

लखीमपुर खीरी/शाहजहांपुर)। गोला-खुटार रोड पर डंपर और बाइक की टक्कर में बुझिया की ग्राम प्रधान और उनके भतीजे की कुचलकर मौत हो गई।
शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना के गांव लालपुर निवासी गांवसभा बुझिया की प्रधान विद्यादेवी (41) अपने भाई गांव मोहनपुर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र आशुतोष वर्मा (26) के साथ बाइक से दवा लेने गोला जा रही थीं। खुटार गोला मार्ग पर मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव छत्तीपुर के पास बाइक और डंपर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम लालपुर निवासी सोनू ने बताया कि टक्कर लगने से बाइक डंपर के अगले पहिये के नीचे फंस गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।
सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी संसारपुर सतीशचंद यादव ने दोनों शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डंपर पुलिस के कब्जे में है। आशुतोष के पास से मिले मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी गई तो दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। विद्या देवी की मौत से पति धनेश कुमार, पुत्री प्रिया, आस्था और पुत्र जय कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। आशुतोष की मौत से पिता प्रमोद वर्मा, मां अर्चना देवी, भाई आयुष का रो रोकर बुरा हाल है।

गोला-खुटार रोड पर हुआ हादसा, दोनों घरों में मचा कोहराम

भतीजे के साथ बाइक से दवा लेने गोला जा रही थीं विद्यादेवी

लखीमपुर खीरी/शाहजहांपुर)। गोला-खुटार रोड पर डंपर और बाइक की टक्कर में बुझिया की ग्राम प्रधान और उनके भतीजे की कुचलकर मौत हो गई।

शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना के गांव लालपुर निवासी गांवसभा बुझिया की प्रधान विद्यादेवी (41) अपने भाई गांव मोहनपुर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र आशुतोष वर्मा (26) के साथ बाइक से दवा लेने गोला जा रही थीं। खुटार गोला मार्ग पर मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव छत्तीपुर के पास बाइक और डंपर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम लालपुर निवासी सोनू ने बताया कि टक्कर लगने से बाइक डंपर के अगले पहिये के नीचे फंस गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।

सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी संसारपुर सतीशचंद यादव ने दोनों शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डंपर पुलिस के कब्जे में है। आशुतोष के पास से मिले मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी गई तो दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। विद्या देवी की मौत से पति धनेश कुमार, पुत्री प्रिया, आस्था और पुत्र जय कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। आशुतोष की मौत से पिता प्रमोद वर्मा, मां अर्चना देवी, भाई आयुष का रो रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!