[ad_1]
किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी itel ने एक अनोखा फीचर फोन लॉन्च किया है। इस खासियत यह है कि थर्मामीटर का काम भी करेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं इस अनोखे फोन के बारे में
दरअसल आईटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फोन it2192T थर्मो एडिशन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि फोन इन-बिल्ट टेम्प्रेचर सेंसर दिया है। जिसकी मदद से यूजर अपना बॉडी टेम्प्रेचर माप सकेंगा। इस संकट के समय में यह फोन फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ आम लोगों के भी काफी काम आ सकता है।
हजार रुपए के लगभग है फोन की कीमत
इस फोन की कीमत 1,049 रुपए है। इस फोन से यूजर अपने टेम्प्रेचर चलते-फिरते कहीं भी और कभी भी लगा सकते हैं। फोन में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी दिया है। फोन 8 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
दरअसल आईटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फोन it2192T थर्मो एडिशन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि फोन इन-बिल्ट टेम्प्रेचर सेंसर दिया है। जिसकी मदद से यूजर अपना बॉडी टेम्प्रेचर माप सकेंगा। इस संकट के समय में यह फोन फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ आम लोगों के भी काफी काम आ सकता है।
हजार रुपए के लगभग है फोन की कीमत
इस फोन की कीमत 1,049 रुपए है। इस फोन से यूजर अपने टेम्प्रेचर चलते-फिरते कहीं भी और कभी भी लगा सकते हैं। फोन में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी दिया है। फोन 8 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
चैन की नींद लेने में मदद करेगा शाओमी का यह छोटा सा डिवाइस, बोलने भर से मच्छरों को भगाएगा
ऐसे मापता है बॉडी टेम्प्रेचर, बोलकर भी सुनाता है
- फोन के बैक साइड में कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक थर्मो सेंसर फिक्स किया गया है। यूजर को अपनी बॉडी टेम्प्रेचर पता लगाने के लिए इस सेंसर पर उंगली टच करनी होगी या सेंसर को सीधे हथेली से टच करके फोन के कीबोर्ड में दिए थर्मो मेन्यू बटन को दबाना होगा। कुछ सेकंड के बाद बॉडी का टेम्प्रेचर फोन स्क्रीन पर आ जाएगा। ये सेल्सियस में आएगा। यूजर इसे फारेनहाइट में भी बदल सकता है।
- दूसरी तरफ, फोन में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी दिया है। इसकी मदद से यूजर इनकमिंग कॉल, मैसेज, मैन्यु और अपनी फोनबुक को 8 भाषाओं में सुन पाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी के साथ पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और गुजराती शामिल है। फोन यूजर के तापमान परीक्षण के परिणामों को भी पढ़ता है जो इसे विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाता है
हर कोई नहीं खरीद पाएगा Asus ZenFone 8 स्मार्टफोन! कीमत जानकर चौंक जाओगे आप
आईटेल it2192T थर्मो एडिशन के फीचर्स
इस फीचर फोन में 4.5-सेमी का डिस्प्ले दिया है। फोन में एक रियर कैमरा भी सेटअप किया गया है। इसमें वायरलेस FM रेडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के साथ दिया है। कॉल के लिए भी ऑटो रिकॉर्डर दिया है। इसमें LED टॉर्च, वन-टच म्यूट, प्री-लोडेड गेम्स भी मिलेंगे। फोन में 1,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 4 दिन का बैकअप देती है। इसमें सुपर बैकअप मोड भी दिया है।
[ad_2]
Source link