iqoo z3 5g launc price features: बस कुछ दिन इंतजार, आ रहा iQOO Z3 5G, लुक और फ्लैगशिप फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा – iqoo to launch new mobile iqoo z3 5g soon in india, see launch date expected price and specifications

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • मिड रेंज के इस फोन की खूबियां जबरदस्त
  • 25 हजार रुपये तक के रेंज में लॉन्च संभव
  • भारत में मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन की अच्छी डिमांड

नई दिल्ली।
प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड iQOO जल्द ही 5G सेगमेंट का नया स्मार्टफोन iQOO Z3 5G लॉन्च करने वाला है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में किसी फ्लैगशिप मोबाइल से कम नहीं है। बीते मार्च चीन में लॉन्च इस फोन को अब भारत में लॉन्च किया जाएगा। बजट 5जी स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ने के बाद अब कई कंपनियां 15 से 25 हजार रुपये के बीच की रेंज में नए-नए 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च करने लगी है। इसी कोशिश में अब चाइनीज ब्रैंड आईक्यू भी भारत में अपना विस्तार कर रहा है। खबर आ रही है कि iQOO Z3 5G को भारत में 10 और 15 जून के मध्य लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-लो जी, एक और सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 5G आ गया, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां, देखें कीमत

कीमत 25 हजार?
iQOO Z3 5G को भारत में 25 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। पहली बार भारत में यह ऐसा फोन होगा, जिसे Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। भारत में 15 से 25 हजार रुपये तक की रेंज में Realme, Oneplus, Samsung, Oppo, Vivo, Redmi, Mi समेत कई अन्य कंपनियों के धांसू 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं और आने वाले समय में कई और भी कंपनियां बजट और मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन्स ला रही है।

ये भी पढ़ें-Redmi Note 10 Pro 5G हुआ लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग बैटरी का कॉम्बो, देखें कीमत

iQOO New mobile iQOO Z3 5G launch Specifications 2

आकर्षक कलर और कई वेरिएंट में होगा लॉन्च

देखें क्या-क्या होंगी खूबियां
iQOO Z3 5G की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। Android 11 के OriginOS पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm SDM768 Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर लगा है। आईक्यू जेड3 5जी को 6जीबी और 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भारत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-30 हजार रुपये से कम में HP, Lenovo, ASUS, Acer, Avita कंपनी के शानदार लैपटॉप देखें

iQOO New mobile iQOO Z3 5G launch Specifications

आईक्यू के इस फोन को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा

कैमरा और बैटरी
आईक्यू के इस फोन में 4400 mAh की बैटरी है, जो कि 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं कैमरे की बात करें तो आईक्यू जेड3 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में होगा।

ये भी पढ़ें-भारत में भी लॉन्च हो गया Microsoft Surface Laptop 4, मिलेंगे दो प्रोसेसर ऑप्शन, दाम देख लें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!