1621834403_pic.jpg

iqoo neo5 lite price: iQOO Neo5 Vitality Edition लॉन्च, इसमें है 48MP ट्रिपल कैमरा – iqoo neo5 vitality edition launched with 48mp triple cameras launched for 34000 rupees

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • iQOO Neo5 के इस नए फोन में 6.56 इंच स्क्रीन है
  • फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है
  • हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है

नई दिल्ली
iQOO ने इसी साल चीन में अपना iQOO Neo5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन iQOO Neo5 Vitality Edition (iQOO Neo5 Lite) लॉन्च कर दिया है। नए iQOO Neo 5 Vitality Edition में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 48 मेगापिक्सल कैमरा और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये जानते हैं iQOO के इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ।

iQOO Neo5 Vitality Edition: कीमत और उपलब्धता

iQOO Neo5 के इस लेटेस्ट एडिशन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 28,300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 30,500 रुपये) है। यह फोन पोलर नाइट ब्लैक और आइस पीक वाइट कलर में आता है।

Xiaomi का धमाल, दुनियाभर में बेच डाले Mi 11 सीरीज के 30 लाख से ज्यादा फोन

iQOO Neo5 Vitality Edition: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO Neo5 Vitality Edition में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में दांये किनारे पर पावर बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर काम करता है।

iQOO Neo 5 के इस नए एडिशन में स्नैपड्रैगन 870 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है जो 1 जीबी तक रैम बढ़ा सकता है। हैंडसेट में 256जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 44वाट रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। iQOO का दावा है कि फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी के साथ हैंडसेट की बैटरी 33 मिनट में ही 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

सेल्फी लेने के लिए iQOO Neo5 Lite में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर दिए गए वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। बात करें फोटोग्राफी फीचर्स की तो फोन में नाइट सीन, पोर्ट्रेट मोड, शॉर्ट विडियो, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, 1080 पिक्सल तक स्लो-मोशन विडियो शूटिंग और 4K तक विडियो रिकॉर्डिंग मोड मिलते हैं।

iQOO Neo5 Lite ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड ओरिजिनओएस 1.0 पर चलता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.97 x 75.53 x 8.93 मिलीमीटर और वज़न 198.3 ग्राम है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top