[ad_1]
हाइलाइट्स:
- लैपटॉप जैसी स्टोरेज अब स्मार्टफोन में भी
- लुक और फीचर्स के मामले में दमदार होंगे ये फोन
- एप्पल आईफोन 13 सीरीज का बेसब्री से इंतजार
दुनिया भर में iPhone के फैंस इस साल iPhone 13 Series Smartphones लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आईफोन 13 लॉन्च होने में महज कुछ ही महीने बाकी हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से तो आगामी आईफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन लंबे समय से इस सीरीज के मोबाइल्स की संभावित खूबियों को लेकर अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है। हाल ही में पता चला है कि iPhone 13 Series में 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है, लेकिन यह सिर्फ प्रो मॉडल तक ही सीमित हो सकता है।
ये भी पढ़ें-Xiaomi Mi 11 Lite लॉन्च का इंतजार है तो आपके लिए गुड न्यूज है, देख लीजिए कब आ रहा यह फोन
स्टोरेज की कमी नहीं होगी
अन्य जानकारी की बात करें तो iPhone 13 सीरीज में LiDAR सेंसर दिया जाएगा। इस फीचर की बीते साल iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में इंट्रोड्यूस किया गया था। अगर आगामी iPhone 13 Pro में 1TB स्टोरेज दी जाती है तो यह वर्तमान में मौजूद टॉप 512 GB स्टोरेज मॉडल iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max से डबल हो सकती है। मगर यह तभी होगा, जब यह अफवाह सच होगी।
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! फीचर फोन के दाम में मिलेगा स्मार्टफोन Jio Phone 5G, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत
नई iPhone 13 रेंज, iPad Pro जैसी दमदार स्टोरेज ऑप्शन से मिलेगी। Apple iPad Pro 1TB और 2TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। मगर ऐसा पहली बार नहीं है कि आगामी iPhone 13 मॉडल में 1TB स्टोरेज ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं, जिनसे खुलासा हुआ है कि आईफोन 13 में 1TB स्टोरेज हो सकती है। पहले एक लीक से पता चला था कि आगामी आईफोन में 1TB स्टोरेज ऑप्शन होगा।
ये भी पढ़ें-Motorola Moto G Stylus 5G की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स लीक, 5,000mAh बैटरी और 5 कैमरे
कीमत भी होगी ज्यादा
अपकमिंग iPhone 13 सीरीज मोबाइल्स की कीमत भी काफी आकर्षक हो सकती है। फिलहाल भारतीय बाजार में iPhone 12 Pro के 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 119,900 रुपये है। वहीं iPhone 12 Pro के 512 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 149,900 रुपये है। iPhone 12 Pro Max के 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 129,900 रुपये है। वहीं iPhone 12 Pro Max के 512 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 159,900 रुपये है। ऐसे में अगर 1TB स्टोरेज मॉडल आता है तो भारत में उसकी कीमत 512 GB स्टोरेज मॉडल से करीबन 20 हजार रुपये अधिक हो सकती है। बाकी सही जानकारी तो सितंबर में ही पता चलेगी। वर्तमान में Apple iPhone 12 Pro और Pro Max मॉडल में 128 GB, 256 GB और 512 GB ऑप्शन की पेशकश करता है। अब आगामी आईफोन में iPhone 13 मॉडल, iPhone 13 mini से iPhone 13 Pro Max तक है।
ये भी पढ़ें-गजब! चाहे कनेक्ट कर लो 60 डिवाइस, इंटरनेट स्पीड नहीं घटेगी, Airtel की ये डिवाइस करेगी चमत्कार
[ad_2]
Source link