infinix zero 8i dual selfie camera smartphone: 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 2 सेल्फी कैमरे वाला सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत 16 हजार से भी कम – infinix zero 8i dual selfie camera smartphone which offers 8gb ram 128gb storage smartphone under 16000

[ad_1]

Smartphone under 20000: आपको भी सेल्फी लेने का शौक है लेकिन Dual Selfie Camera Smartphone के लिए बजट नहीं है और साथ ही आपको 8 जीबी रैम के साथ कम से कम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी चाहिए तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको एक ऐसे दमदार स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं जो इन सभी खूबियों से लैस है और कीमत 16 हजार से भी कम। जी हां, Infinix के पास 16 हजार रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में धांसू फीचर्स के साथ आने वाला Infinix Zero 8i मोबाइल है जो डुअल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी रैम और 128 जीबी समेत कई अन्य खूबियां ऑफर करता है। आइए आपको फोन के सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

Infinix Zero 8i Specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.85 इंच का फुल एचडी+ (2460×1080 पिक्सल) LCD IPS इन-सेल डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें-मैसेज भेजने पर नहीं आया Blue Tick, तो ऐसे पता करें सामने वाले ने आपका WhatsApp मैसेज पढ़ा या नहीं, जानें कमाल की ट्रिक

कैमरा: Infinix Phone के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है,48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: 4500mAh की बैटरी Infinix Zero 8i में जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Infinix Zero 8i Price in India
इस Infinix Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और इस फोन को ग्राहक Flipkart से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-रीचार्ज करो और डिस्काउंट पाओ! Vi दे रही यूजर्स को कूपन, इन प्लान्स के साथ रीचार्ज करने वालो की मौज

इन स्मार्टफोन्स को टक्कर
इस प्राइस सेगमेंट में यह फोन Realme Narzo 30 5G (कीमत 15,999 रुपये), Oppo A53s 5G (कीमत 15,990 रुपये), Realme 8 (कीमत 15,999 रुपये) और Poco M3 Pro 5g (कीमत 15,999 रुपये)। इस प्राइस में इन सभी फोन्स में आपको 128 जीबी स्टोरेज तो जरूर मिल जाएगी लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से एक भी मोबाइल इस रेंज में 8 जीबी रैम के साथ 2 सेल्फी कैमरे ऑफर नहीं करता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!