[ad_1]
नई दिल्ली। ऑनलाइन सिस्टम होने की वजह से ग्राहकों को सुविधा तो हुई ही है। इसके साथ-साथ काफी अन्य फायदे भी मिलते हैं। जी हां अगर आप Paytm यूजर हैं तो हम आपको एक बहुत ही फायदे वाली जानकारी दे रहे हैं। अब हर घर में LPG सिलेंडर की जरूरत तो पड़ती है। अगर आपने अभी तक सिलेंडर बुक नहीं किया या करने वाले हैं तो उससे पहले इस खबर को पूरा पढ़ें। आज हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको फायदा होगा।
LPG सिलेंडर के दाम
LPG सिलेंडर के दाम की बात की जाए तो आज यानी कि 31 मई को यह कीमत दिल्ली में 809 रुपये, कोलकाता में 835.50 रुपये, मुंबई 809 रुपये, चैन्नई 825 रुपये, गुरुग्राम 818.00 रुपये, नोएडा 807 रुपये, बेंगलुरु 812 रुपये, भुवनेश्वर 835.50 रुपये, चंडीगढ़ 818.50 रुपये, हैदराबाद 861.50 रुपये, जयपुर 813.00 रुपये, लखनऊ 847.00 रुपये, पटना 907.50 रुपये, तिरुवनंतपुरम 818.50 रुपये है। कीमत में लगातार बदलाव होते रहते हैं, तो आप आज ही बुकिंग कर सकते हैं।
जानें पूरा ऑफर
- कोई भी व्यक्ति इस ऑफर में Paytm से LPG गैस की बुकिंग करता है तो उस पर 800 रुपये तक कैशबैक पा सकता है। इस ऑफर में सिलेंडर लगभग मुफ्त ही मिल रहा है। Paytm के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले यूजर्स को Paytm ऐप से LPG Gas की बुकिंग करनी होगी। LPG Gas की बुकिंग पर ग्राहकों को 800 रुपये का कैशबैक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा।
- ध्यान रहे कि यह कैशबैक सिर्फ पहली बार Paytm से गैस बुकिंग पर ही दिया जा रहा है। पहली बार सिलेंडर बुक करने पर पेटीएम ऐप से पेमेंट करने पर यह ऑफर ऑटोमैटिकली अप्लाई हो जाएगा। इस ऑफर में कम से कम 500 रुपये की पेमेंट करनी होगी उसके बाद ही यह ऑफर लागू होगा। यूजर्स इस ऑफर का लाभ सिर्फ एक बार ही उठा सकते हैं।
- कैशबैक का दावा करने के लिए यूजर्स को पेमेंट के बाद स्क्रैच कार्ड खोलना होगा। पेमेंट के बाद स्क्रैच कार्ड नहीं खोला तो इसे ऐप के कैशबैक और ऑफर्स सेक्शन में भी देखा जा सकता है। उसके बाद स्क्रैच करके अप्लाई किया जा सकता है। स्क्रैच कार्ड जारी होने के 7 दिन बाद एक्सपायर हो जाता है तो उसे जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा। तो देर किसी बात की है अब जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठाइए।
[ad_2]
Source link