1622159500_pic.jpg

havells facial cleanser: Havells Facial Cleanser SC5070 के साथ कंपनी ने की इलेक्ट्रॉनिक स्किन केयर में एंट्री, खरीदने से पहले पढ़ें खासियतें – havells facial cleanser sc5070 features and specifications

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

नई दिल्ली। Havells ने हाल ही में Havells Facial Cleanser SC5070 के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्किन केयर सेगमेंट में एंट्री की। अगर आप स्किन को लेकर काफी कुछ ट्राई करते हैं और लॉकडाउन के चलते अपनी स्किन का ठीक से ख्याल नहीं रख पा रहे तो आप इस फेशियल क्लींजर को ट्राई कर सकती हैं। Havells ने इस प्रोडक्ट में क्या-क्या दिया है और किन बातों का ख्याल रखा है? क्या आपकी स्किन के लिए यह प्रोडक्ट सही रहेगा, जानें इस फर्स्ट इम्प्रैशन में:

क्या मिलता है बॉक्स में? इसके बॉक्स में आपको एक फेशियल क्लींजर, क्लीनिंग ब्रश हेड, सिलिकॉन हेड, आयन हेड, प्रोटेक्टिव लीड और चार्ज करने के लिए यूएसबी केबल मिलती है। फेशियल क्लींजर किस तरह करता है काम? इस प्रोडक्ट में स्किन केयर को ध्यान में रखते हुए दो मोड दिए गए हैं। इसके तहत क्लींजिंग और इम्पॉर्टिंग मोड आता है। इस पर क्लीन और इम्पोर्ट बटन मौजूद हैं जिसे आप स्विच कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

1

इस फेशियल क्लींजर में ऑपरेशन के 6 मोड दिए गए हैं। इसमें 3 सेटिंग के साथ क्लीन मोड दिया गया है और 3 सेटिंग के साथ इंपोर्ट मोड दिया गया है।
इसमें टाइमर दिया गया है जो कि क्लीनिंग के दौरान एसिस्ट करता है और स्मार्ट अलर्ट यूसेज में मदद करता है। यह वाटर रेसिस्टेंट और ipx5 के साथ वॉशेबल है। सबसे जरूरी बात बैटरी की है तो इसे 3 घंटे चार्ज करके 30 मिनट्स तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Infinix Hot 10s Review: इस सस्ते फोन में कूट-कूट कर भरे हैं नए फीचर्स, बैटरी है लाजवाब

5

तीन तरह के मिलते हैं हेड: इस फेशियल क्लींजर के इस्तेमाल के लिए तीन तरह के हेड्स दिए गए हैं। इस फेशियल क्लींजर में ब्रश हेड दिया गया है जो कि एंटीबैक्टीरियल ब्रश से बना है। यह रोजाना के लिए फेशियल क्लींजिंग के लिए अच्छा इक्विपमेंट है। इसमें सिलिका जेल हेड दिया गया है जो कि महिलाओं की टाइट और टेंडर स्किन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

4

यह आराम से स्किन को साफ करता है और और स्किन के अंदर की गंदगी को हटाने में मदद करता है। तीसरा, इसमें Ion हेड दिया गया है जो कि फेशियल क्लींजिंग के बाद स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और यह स्किन में प्रोडक्ट सोखने में मदद करता है। यह स्किन में अंदर की तह तक पहुंचकर जरूरी स्किन केयर न्यूट्रिएंट्स को उपलब्ध कराता है।

6

कैसे करें इस्तेमाल? इस फेशियल क्लींजर का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद आपकी स्किन टाइप के अनुसार स्किन क्रीम या जेल को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें। जिस भी हेड का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे क्लींजर से अटैच कर लें और क्लीन मोड पर सर्कुलर मोशन में इसे घुमाएं। इसके वाइब्रेशन की स्पीड को आप अपनी स्किन के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

Redmi Note 10S: खूबसरत डिजाइन वाला शानदार फोन, जबरदस्त हैं खूबियां

3

अपने चेहरे के अलग-अलग भाग पर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे राइट गाल, लेफ्ट गाल, माथे, नाक, ठोड़ी पर इस्तेमाल करें। क्लींजर आपको वाइब्रेट कर के चेहरे के भाग को बदलने के लिए बताएगा। क्लींजिंग पूरी हो जाने के बाद चेहरे पर टोनर लगाकर स्किन को अपनी स्किन टाइप के अनुसार क्रीम से चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।

2

कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो Havells Facial Cleanser SC5070 की शुरुआती कीमत 9,995 रुपये है। वहीं उपलब्धता की बात की जाए तो यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर पर उपलब्ध है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top