[ad_1]
हाइलाइट्स:
- फेसबुक स्मार्टवॉच में हो सकते हैं कई नए फीचर्स
- अगले साल की शुरुआत तक लॉन्चिंग संभव
- स्मार्टवॉच से ही इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे
Facebook Smartwatch Launch Price specs Details: दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट Facebook जल्द ही अपने यूजर्स के लिए पहली स्मार्टवॉच Facebook Smartwatch लॉन्च करने वाली है, जो कि इस अमेरिकन टेक जायंट की पहले ऐसी डिवाइस होगी, जो कि स्मार्ट वियरेबल्स सेगमेंट की है। हम और आप लंबे समय से सुन रहे हैं कि फेसबुक की स्मार्टवॉच आने वाली है। जी हां, बात तो सही है और फेसबुक की पहली स्मार्टवॉच बनकर भी तैयार है, लेकिन इसे अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही आने वाले समय में फेसबुक और भी कई तरह की डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिनमें स्मार्टफोन्स भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Redmi K40 के सक्सेसर धाकड़ फोन Redmi K50 Gaming Edition लॉन्च से पहले देखें खूबियां
दिखेंगे दो कैमरे और डिटैचेबल डिस्प्ले
Facebook Smartwatch की सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद Samung, Apple, Xiaomi, Realme, Oppo, OnePlus, Huawei समेत अन्य ढेरों कंपनी की सस्ती-महंगी स्मार्टवॉच से टक्कर होगी। माना जा रहा है कि फेसबुक की पहली स्मार्टवॉच में कई अडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनसे दुनिया अब तक अवगत नहीं है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक स्मार्टवॉच में जहां दो कैमरे लगे होंगे, वहीं इसके डिस्प्ले को खोलकर अलग किया जा सकेगा। इसके साथ ही यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच से ही किसी को मेसेज भेज सकेंगे और सोशल मीडिया साइट फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे ऐप का भी बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-मचेगा बवाल! आ रहा है Oppo का नया स्मार्टफोन, होगा 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 768G प्रोसेसर
प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टवॉच
Facebook Smartwatch में हेल्थ ट्रैकर्स, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट सेट सेंसर समेत दुनियाभर के जरूरी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो फिलहाल यूजर्स को महंगी और सस्ती स्मार्टवॉच में देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि फेसबुक की पहली स्मार्टवॉच प्रीमियम सेगमेंट की होगी, जिसकी कीमत 30000 रुपये के आसपास रह सकती है। इस बजट में एप्पल की प्रीमियम स्मार्टवॉच आती है, ऐसे में फेसबुक की पहली स्मार्ट वियरेबल्स डिवाइस एप्पल की डिवाइस से मुकाबला करेगी। फेसबुक स्मार्टवॉच को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है और फेसबुक इसकी नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें-आ रहा शानदार स्मार्टफोन Tecno Phantom X, 50 MP कैमरा वाले फोन की लॉन्च से पहले देखें खूबियां
[ad_2]
Source link