1624283649_pic.jpg

discount and offers on poco smartphones: उठा लें फायदा! Flipkart Sale में Poco M3 Pro समेत इन धांसू मोबाइल्स पर बंपर छूट, देखें कीमत – discount and offers on poco m3 pro, poco x3 pro poco c3 poco m2 flipkart mobile bonanza sale 2021

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • पोको स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का उठा लें फायदा
  • पोको के बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स के दाम घटे
  • पोको के फोन शानदार लुक और फीचर्स वाले होते हैं

नई दिल्ली।
Discount and offers on Poco Smartphones Flipkart Sale:
ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर एक बार फिर से बंपर सेल लगी है, जिसका नाम Flipkart Mobile Bonanza Sale 2021 है। फ्लिपकार्ट की इस मोबाइल सेल में आप Poco Smartphones पर भारी छूट के साथ ही मनमाफिक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल 2021 में Poco M2, Poco C3, Poco M3, Poco M3 Pro, Poco M2 Pro 5G, Poco X3, Poco X3 Pro समेत कई और धांसू स्मार्टफोन्स आप काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए, देखते हैं कि पोको के किस स्मार्टफोन्स पर कितनी छूट मिल रही है और आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन डील कौन सी हो सकती है?

ये भी पढ़ें-बस एक दिन और! लॉन्च से पहले Xiaomi Mi 11 Lite के बारे में सबकुछ जानें, देखें कीमत कितनी

देख लें किसपर कितनी छूट
Flipkart Mobile Bonanza Sale 2021 में आप पोको के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Poco C3 को 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद महज 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं आप Poco M2 को डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस सेल में आप Poco M3 का कूल ब्लू वेरिएंट 19 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं पोको के हालिया लॉन्च बजट 5जी स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G के 6GB RAM वेरिएंट को 11 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में पोको के इन बजट स्मार्टफोन्स को खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-30 से 35 हजार रुपये के बीच HP, Lenovo, Acer, ASUS और Avita के ये 5 लैपटॉप हैं बेस्ट

Discount and offers on Poco Smartphones Flipkart Sale 1

फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर का लें फायदा

पोको एक्स3 सीरीज मोबाइल्स पर 25 पर्सेंट तक छूट
Flipkart Mobile Bonanza Sale 2021 में आप पोको के मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर भी बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं। इस सेल में आप Poco X3 का बेस मॉडल 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Poco X3 Pro आप फ्लिपकार्ट सेल में 20 पर्सेंट की छूट के बाद 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। पोको के ये सारे स्मार्टफोन लुक और फीचर्स के हिसाब से काफी जबरदस्त हैं। पोको एम3 के स्मार्टफोन्स तो सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से हैं।

ये भी पढ़ें-एक और धाकड़ फोन! OnePlus Nord 2 भारत में कब होगा लॉन्च और खूबियां क्या खास, देखें डीटेल

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top