चाय बेचने वाला डकार गया 50 करोड़ रुपए ,चाय बेचने वाला को पता नही

चाय बेचने वाला डकार गया 50 करोड़ रुपए ,चाय बेचने वाला को पता नही

Haryana Tea Seller :चाय बेचने वाला को बैंक ने बना दिया 50 करोड़ रुपए का डिफाल्टर ,चाय वाला ने कहा हमने तो कभी ऐसा किया ही नही । पूरी खबर पढे …..

हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में ऐसा मामला सामने आया, जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चाय बेचने (Tea Seller) वाले को बैंक ने 50 करोड़ रुपये का डिफॉल्टर बना दिया।

लेकिन चाय बेचने वाले राजकुमार का कहना है कि उसने कभी लोन नहीं लिया है, फिर भी उसे 50 करोड़ का कर्जदार बना दिया है।  न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजकुमार ने कहा,

‘मैंने लोन के लिए अप्लाई किया था क्योंकि मेरी वित्तीय स्थिति कोविड 19 के कारण खस्ता हालत में है।  बैंक ने यह कहते हुए इसे नामंजूर कर दिया कि मेरे पास पहले से ही 50 करोड़ रुपये का कर्ज है, पता नहीं यह कैसे संभव है। ‘

चाय बेचने
Tea Seller haryana Case 50 Cr डिफ़ाल्टर – Photo Twitter ANI

राजकुमार कुरुक्षेत्र में चाय की दुकान लगाते हैं।  उन्होंने बताया कि, इसी कमाई से वह परिवार को पालते हैं।  कोरोना महामारी के कारण उनका धंधा चोपट हो गया था, जिसके कारण उनको बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ी।  लेकिन बैंक ने डिफॉल्टर बनाकर उनकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया।

कुल मिला कर वही हाल हो गया खाया पिया कुछ नही गिलास तोड़ा 1 रुपया ।

इसे भी पढे 

ऑनलाइन आधार मे अपना पता बदले घर बैठे अपने Mobile से 

One thought on “चाय बेचने वाला डकार गया 50 करोड़ रुपए ,चाय बेचने वाला को पता नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!