BSNL Rs 49 Prepaid Plan: BSNL का छोटू प्लान, 50 रु. से भी कम में कॉलिंग, डाटा और SMS का लाभ, इससे सस्ता और कुछ नहीं – cheapest bsnl prepaid plan at rs 49 with calling data and sms know all benefits of this recharge plan

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • BSNL का सबसे सस्ता प्लान
  • मिलेगा डाटा, कॉलिंग और एसएमएस का लाभ
  • 28 दिन की होगी वैधता

नई दिल्ली। भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराए गए हैं जो यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स उपलब्ध कराते हैं। ये प्लान्स निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए भी पेश किए गए हैं। इसी क्रम में BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में 49 रुपये का सस्ता प्लान पेश किया था। इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा समेत डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। अगर कोई यूजर खासतौर से कॉलिंग के लिए प्लान प्लान लेना चाहते हैं तो यहां जानें BSNL के 49 रुपये के प्लान की डिटेल्स।

navbharat timesसालभर की वैधता, 1095GB तक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ, जानें BSNL के धांसू प्लान के बारे में
BSNL का 49 रुपये का प्लान:

इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए 100 मिनट का टॉकटाइम दिया जा रहा है। यानी की यूजर्स पूरी वैधता के दौरान 100 मिनट कॉलिंग फ्री कर पाएंगे। साथ ही 2 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। साथ ही 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

navbharat timesBSNL का कमाल! बिना उचित 4G सर्विस ही दे रही है 4G VoLTE सर्विस का लाभ, जानें क्या है मामला
JioPhone का 39 रुपये का प्लान:

Jio की बात करें तो कंपनी के पास 39 रुपये का प्लान है। यह Jio का All In One प्लान है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा दी जाती है। साथ ही 14 दिन की वैधता दी गई है। प्रतिदिन 100 एमबी डाटा दिया जाता है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1400एमबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। कंपनी ने बाय वन गेट वन ऑफर भी पेश किया गया था। इसका मतलब अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको इसी कीमत का एक और प्लान फ्री मिल जाएगा।

navbharat timesJio का सबसे सस्ता प्लान मात्र 39 रु. में, अब करें जी भर कर कॉलिंग, आज ही कराएं रिचार्ज
Airtel का 19 रुपये का प्लान:

Airtel की बात करें तो कंपनी के पास 19 रुपये का प्लान है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा दी जाती है। साथ ही 2 दिन की वैधता दी गई है। 200 एमबी डाटा दिया जाता है।

Vi का 19 रुपये का प्लान:

Vi की बात करें तो कंपनी के पास 19 रुपये का प्लान है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा दी जाती है। साथ ही 2 दिन की वैधता दी गई है। 200 एमबी डाटा दिया जाता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!