1627322084_pic.jpg

boat airdopes 501 anc price earbuds under 2500: 2500 रुपये से कम में Boat Airdopes 501 ANC लॉन्च, 28 घंटे तक बैटरी लाइफ और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसी खूबियां – boat airdopes 501 anc launched boat earbuds under 2500 offers upto 28hrs battery life active noise cancellation support

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Boat Airdopes 501 ANC Price Specs: ग्राहकों के लिए Boat ने अपने नए ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, इन Boat Earbuds को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए ENx सपोर्ट के साथ उतारा गया है। आइए आपको इन लेटेस्ट बड्स की सभी खूबियां और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Boat Airdopes 501 ANC Features
बता दें कि हर बड में ENx टेक्नोलॉजी के साथ डुअल माइक्रोफोन है, कंपनी का कहना है कि यह तकनीक क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करती है। ये Active Noise Cancellation Earbuds इस प्राइस रेंज में 30dB तक सपोर्ट देते हैं।

ये भी पढ़ें-आ रहे Motorola के दो धाकड़ फोन्स, Edge 20 Pro और Edge 20 के फीचर्स आए सामने, 5 अगस्त को लॉन्च

बोट ब्रांड के इन लेटेस्ट बड्स में एंबियंट साउंट मोड है जो बैंकग्राउंड साउंड में ट्रांसपेरेंसी रखता है ताकि यूजर सराउंडिंग यानी आसपास क्या चल रहा है इस बात से जागरूक रहें। कंपनी ने अपने इन लेटेस्ट बड्स में बायोनिक इंजन एंड सोनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो ये लेटेस्ट बड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट करते हैं और कंपनी के इंस्टा वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी से लैस हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को IPX4 रेटिंग प्राप्त है और साथ में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें-कोई सुने या नहीं, AC सुनेगा बात! Amazon Sale में वॉइस कंट्रोल वाले इन मॉडल्स पर भारी छूट, जल्दी करें 27 जुलाई तक ऑफर

बैटरी लाइफ की बात करें तो 5 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। जैसा कि हमने आपको बताया बड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं 5 मिनट चार्ज पर आप 60 मिनट तक इन्हें यूज कर सकते हैं। परफॉर्मेंस की बात की जाए तो बड्स 8mm ड्राइवर्स के साथ उतारे गए हैं जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि यह क्लियर और लाउड साउंट आउटपुट प्रदान करते हैं।

Boat Airdopes 501 ANC Price in India

इन Earbuds की कीमत भारतीय बाजार में 2499 रुपये तय की गई है और ग्राहक इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Mi Super Sale में Mi 11 Lite और Redmi Note 10s समेत कई मोबाइल्स बिक रहे सस्ते में, ये हैं 5 शानदार डील्स

इस प्राइस सेगमेंट में Airdopes 501 ANC मार्केट में Realme Buds Q2 को टक्कर देंगे, रियलमी बड्स भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top