1625454122_pic.jpg

best cheapest offer on bluetooth headset: स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका! 1,000 रुपये से कम में खरीदें ब्रांडेड ब्लूटूथ हेडसेट्स, जेब पर नहीं पड़ेगा असर – flipkart back to college days offer upto 60 percent discount on bluetooth headset mivi boult truke ambrane portronics

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • Flipkart Back To College Days सेल शुरू
  • 7 जुलाई तक चलेगी सेल
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली। Flipkart Back To College Days: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Back To College Days का आयोजन किया गया है। यह सेल 4 जुलाई से शुरू हुई है और 7 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सेल पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप यहां से कई प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

अगर बात कॉलेज डेज की है तो स्टूडेंट्स तो कॉम्प्लीमेंट्री होते हैं। कॉलेज के दिनों में बच्चों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वो अपने लिए महंगा प्रोडक्ट ले पाएं। देखा जाए कॉलेज में बच्चों को हेडसेट्स का शौक बहुत होता है। लेकिन आजकल इतने महंगे हेडसेट्स आते हैं जिन्हें वो अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ये सेल उनके लिए एक अच्छा मौका है। स्टूडेंट्स यहां से 1,000 रुपये से भी कम में ब्लूटूथ हेडसेट खरीद सकते हैं और वो भी दमदार फीचर्स के साथ। तो आइए जानते हैं इन ब्लूटूथ हेडसेट्स के बारे में।

Mivi DuoPods M20 True Wireless Bluetooth Headset:
इसकी MRP 2,999 रुपये है जिसे 66 फीसद के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह माइक के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 20 घंटे की है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वायरलेस रेंज 10 मीटर है। इसमें वॉयस अस्सिटेंट गूगल वॉयस और सिरी दिया गया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Boult Audio AirBass Monopod Bluetooth Headset: इसकी MRP 2,665 रुपये है जिसे 73 फीसद के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह माइक के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और वायरलेस रेंज 10 मीटर है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Truke Fit Pro Power Bluetooth Headset: इसकी MRP 3,999 रुपये है जिसे 75 फीसद के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह माइक के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 4.5 घंटे की है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वायरलेस रेंज 10 मीटर है। इसके साथ 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

Ambrane Vibe Beats With Qualcomm apt X enabled Bluetooth Headset: इसकी MRP 3,999 रुपये है जिसे 75 फीसद के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Qualcomm aptX ऑडियो तकनीक के साथ आती है। इसमें भी माइक दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ चार्जिंग के साथ 30 घंटे तक की है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वायरलेस रेंज 10 मीटर है। यह IPX4 वॉटर रेस्सिटेंट के साथ आता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Portronics Harmonics Twins 22 Smart TWS Earpods Bluetooth Headset: इसकी MRP 2,999 रुपये है जिसे 70 फीसद के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी माइक दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 3 घंटे तक की है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वायरलेस रेंज 10 मीटर है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top