best broadband plans of excitel: Jio और Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान्स से बेहतर हैं Excitel के ये खास प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट देख मूड बन जाएगा – best broadband plans of excitel for online class video streaming gaming, better than jiofiber, airtel xstream

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • कम दाम में हाई स्पीड इंटरनेट का मिलेगा मजा
  • एक्साइटेल इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर्स में से एक
  • जियो और एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स से बेहतर

नई दिल्ली।
भारत में हाई स्पीड इंटरनेट की डिमांड काफी बढ़ गई है, ऐसे में JioFiber, BSNL Fiber, Airtel Xstream के धांसू ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ही Excitel के कई ब्रॉडबैंड प्लान्स भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। कुछ मामलों में तो एक्साइटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स काफी जबरदस्त और बाकी प्रवाइडर्स से बेहतर सर्विस वाले हैं। आजकल ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग हो या हैवी गेम खेलना हो, हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है। एक्साइटेल भारत के बेस्ट इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर्स में से एक है, जिसका सबसे बड़ा कारण ये कि एक्साइटेल कम दाम में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराता है।

ये भी पढ़ें-सस्ते 5जी फोन की रेस तेज, आ रहा OnePlus Nord CE 5G, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स का कॉम्बो

हाई स्पीड इंटरनेट
Excitel के कई ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं, जिसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में जो सुविधाएं आपको मिलती हैं, उनकी मदद से आप कई सारे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन हैवी गेम खेलना, ढेरों ओटीटी ऐप्स पर घंटों फ़िल्में या वेब सीरीज देखना, वर्क फ्रॉम होम या बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस। आप अगर 300 Mbps स्पीड वाला कोई ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं तो आपको बाकी प्रवाइडर्स की अपेक्षा एक्साइटेल का सस्ता प्लान मिल जाता है। इसके साथ ही आपको कई ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं। वहीं इस तरह की सुविधा के लिए जियो और एयरटेल ग्राहकों से 999 रुपये वसुलती है।

ये भी पढ़ें-फ्री में देखनी हैं Netflix, SonyLiV, Prime Video की फ़िल्में और वेब सीरीज तो जरा अपना लें ये ट्रिक्स

Best broadband plans of Excitel 1

कम दाम में ज्यादा फायदे वाला प्लान्स

क्या-क्या फायदा मिलता है
300 एमबीपीएस स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें को एक्साइटेल का 899 रुपये मंथली वाला प्लान जबरदस्त है। इसमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट के साथ ही कई और तरह के भी लाभ मिलते हैं। आप अगर एक महीने के लिए यह ब्रॉडबैंड प्लान अपनाते हैं तो आपको करीब 900 रुपये लगते हैं, लेकिन आप अगर एक साल के लिए एकमुश्त एक्साइटेल का ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं तो आपको काफी लाभ मिलता है और हर महीने के हिसाब से महज 499 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं। इस प्लान के साथ आपको ZEE5 Premium, Voot Select, ShemarooMe और Eros Now जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें-बच्चों की पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट डेटा प्लान्स की जानकारी यहां मिलेगी, देख लें बेस्ट कौन सा है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!