WhatsApp में आया एक कमाल का फ़ीचर, आप को मिला क्या ?

WhatsApp में आया एक कमाल का फ़ीचर ये कुछ ही यूज़र को मिला

Meta Facebook वाली कंपनी ने WhatsApp में AI फ़ीचर को जोड़ दिया है। और ये कुछ ही  इंडियन यूज़र को इसका फ़ीचर मिला है। इस AI के जरिये कई तरह के सवाल का जबाब पूछ सकते है।

जैसे की आप जानते है AI हर सवाल का जबाब तो दे ही देता है।  उसी प्रकार WhatsApp Meta AI भी उसी प्रकार से काम कर रहा है लेकिन इसका एक लाभ यह है अब आप को AI का उपयोग करने के लिए Browser पर नहीं जाना पड़ेगा।

जब आप को ये फ़ीचर मिला तब हो सकता है आपका WhatsApp ना खुल रहा हो।  इसके पूछे कारण हो सकता है ये AI फ़ीचर आप के में Install हो रहा हो। मेरे फ़ोन में कुछ ऐसा ही हो रहा था।

जब लॉक खोल रहा था तब तब अपने आप WhatsApp बंद हो जा रहा था।  तो अब आप के ऐसा होगा तब घबराने की जरूरत नहीं है। ये फ़ीचर मिलते ही आपका काम और आसान हो जायेगा।

इसे भी पढ़े 

बीजेपी ने किस प्रकार का घोटाला किया ?

जब आप को ये फ़ीचर मिल जायेगा तब आपको Right Side में कलरफूल आइकॉन देखने को मिलेगा।  जिस पर टच करते ही आप को नए चैट पर ले जायेगा। जहा कुछ कटेगरी दिखेगा।  जहा आप कोई  भी कटेगरी  चुन सकते है या नहीं भी जो भी सवाल पूछना चाहते है पूछ सकते है।

यहां तक की आप इससे इमेज भी जेनरेट करा सकते है।  यहां आप को हर टॉपिक से संबंधित जानकारी के बारे में पूछ सकते है नीचे कुछ उदाहरण है।

Category Description
General Knowledge Answering questions on various subjects like science, history, technology, and more.
Writing Assistance Helping with writing tasks, such as proofreading, editing, and suggesting ideas.
Conversation Chatting about everyday life, hobbies, interests, and more.
Entertainment Discussing movies, TV shows, books, and other forms of entertainment.
Education Assisting with language learning, grammar, vocabulary, and academic topics.
Health and Wellness Providing information on medical conditions, nutrition, fitness, and mental health.
Creative Projects Generating ideas, brainstorming, and collaborating on creative endeavors.
Technology Discussing software, hardware, programming, and other tech-related topics.
Business and Finance Offering insights on entrepreneurship, marketing, economics, and personal finance.
Miscellaneous Tackling unusual or unique topics that don’t fit into other categories.
जिन यूज़र को ये फ़ीचर  नहीं मिला वो अपने WhatsApp  अपडेट करके चेक  सकते है।  
इसका उपयोग आप Desktop में भी कर सकते है लेकिन जब आप इसे फ़ोन में enable करेंगे तभी Desktop में दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!