[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Sun, 30 May 2021 12:51 PM IST
पिछले कुछ दिनों से केआरके यानी कमाल राशिद खान अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कमाल राशिद खान पर सलमान खान की तरफ से मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस पर केआरके का कहना था कि उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे’ की खराब समीक्षा की इसलिए ऐसा हुआ है। सलमान खान के समर्थन में उतरें सिंगर मीका सिंह पर भी केआरके ने हमला बोल दिया और उन्हें नाक से गाने वाला सिंगर कह डाला। मामला यही शांत नहीं हुआ मीका सिंह और केआरके के बीच अच्छी-खासी बहस हो गई।
क्या है मामला
केआरके ने ट्वीट में बिना सलमान खान का नाम लिए कहा था कि उन्होंने बहुत से लोगों का करियर बर्बाद किया है। केआरके ने लिखा, ‘जिसने भी उसके खिलाफ बोला है उसने उस व्यक्ति का करियर बर्बाद कर दिया, मैं इसका करियर चौपट करके इसको सड़क पर लाऊंगा।’ ये ट्वीट का सिलसिला यही नहीं थमा केआरके ने आगे भी भाईजान को लेकर कई ट्वीट किए।
[ad_2]
Source link