[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Sun, 13 Jun 2021 12:49 AM IST
राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई
– फोटो : Instagram
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हाल ही में जीस्टूडियो ने एक पोस्ट किया और ड्राइव इन सिनेमा के अनुभव का आनंद ले रहे फिल्म देखने वालों की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया, ‘योर मोस्ट वांटेड भाई मालेगांव में आपके मिलने का इंतजार कर रहे हैं’। बता दें कि ड्राइव इन सिनेमा मालेगांव और दूसरा खिनवासरा सिनेप्लेक्स( पूर्व में अप्सरा सिनेमा के नाम से प्रचलित) औरंगाबाद में हैं जहां फिल्म दिखाई जा रही है। जब ड्राइव इन सिनेमा के मालिक से राधे की रिलीज को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया की, ‘शाम साढ़े सात बजे के शो में 22 लोगों ने अपनी अपनी कार में फिल्म देखी जबकि 40 लोगों ने कुर्सी पर बैठकर फिल्म के मजे लिए’।
सूत्र ने बताया कि मेकर्स आने वाले दिनों में राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई को और भी कई शहरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं जिसमें मुंबई और दूसरे शहरों के सिंगल स्क्रिन भी शामिल हैं। साथ ही महाराष्ट्र के बाहर दर्शकों को जल्द ही सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
बता दें कि फिल्म राधे त्रिपुरा राज्य के केवल 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।अगरतला में दो और धर्मनगर के एक थिएटर में रिलीज हुई। अगरतला के लॉकडाउन में जाने के बाद पाचवें दिन से फिल्म केवल धर्मनगर सिनेमा में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुवेदा ने किया था। फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा ने भी अहम किरदार निभाया था।
विस्तार
हाल ही में जीस्टूडियो ने एक पोस्ट किया और ड्राइव इन सिनेमा के अनुभव का आनंद ले रहे फिल्म देखने वालों की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया, ‘योर मोस्ट वांटेड भाई मालेगांव में आपके मिलने का इंतजार कर रहे हैं’। बता दें कि ड्राइव इन सिनेमा मालेगांव और दूसरा खिनवासरा सिनेप्लेक्स( पूर्व में अप्सरा सिनेमा के नाम से प्रचलित) औरंगाबाद में हैं जहां फिल्म दिखाई जा रही है। जब ड्राइव इन सिनेमा के मालिक से राधे की रिलीज को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया की, ‘शाम साढ़े सात बजे के शो में 22 लोगों ने अपनी अपनी कार में फिल्म देखी जबकि 40 लोगों ने कुर्सी पर बैठकर फिल्म के मजे लिए’।
राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई
– फोटो : Twitter
सूत्र ने बताया कि मेकर्स आने वाले दिनों में राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई को और भी कई शहरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं जिसमें मुंबई और दूसरे शहरों के सिंगल स्क्रिन भी शामिल हैं। साथ ही महाराष्ट्र के बाहर दर्शकों को जल्द ही सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
सलमान खान- राधे योर मोस्ट वांटेड भाई
– फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि फिल्म राधे त्रिपुरा राज्य के केवल 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।अगरतला में दो और धर्मनगर के एक थिएटर में रिलीज हुई। अगरतला के लॉकडाउन में जाने के बाद पाचवें दिन से फिल्म केवल धर्मनगर सिनेमा में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुवेदा ने किया था। फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा ने भी अहम किरदार निभाया था।
[ad_2]
Source link