[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Sun, 06 Jun 2021 12:53 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने निर्देशक आदित्य धर से शादी रचा ली है। इस बात की जानकारी खुद यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया की मदद से दुनियाभर के फैंस को दी। अब यामी लगातार अपनी मेहंदी सेरेमनी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें साझा कर रही हैं। ज्ञात हो कि यामी गौतम ने हिमाचली रीति-रिवाज के साथ मंडी जिले के गोहर जिले के न्योरी गांव में अपने फार्म हाउस में गुपचुप शादी कर ली। यामी ने उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए। आदित्य धर ने भी अपने अकाउंट से वही फोटो साझा की है। बता दें कि यामी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखती हैं। शादी के लिए यामी ने बेहद ही सिंपल लुक का चुनाव किया था। आगे की स्लाइड में आप यामी गौतम की मेहंदी और हल्दी सहित शादी के सिंपल लुक की कुछ खास तस्वीरें देख सकते हैं। इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि यामी ने अपनी शादी के लिए बेहद साधारण जोड़े का चुनाव किया था। यहीं नहीं वो अपनी मेहंदी सेरेमनी में भी काफी सिंपल लुक में ही नजर आईं।
[ad_2]
Source link