[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 07 Jun 2021 12:46 PM IST
पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ लगातार विवादों में बना हुआ है। बीते दिनों ये शो इसलिए विवाद में था, क्योंकि अमित कुमार से लेकर सुनिधि चौहान और अभिजीत सावंत जैसे सेलेब्स ने खुलासा किया था कि मेकर्स काबिलियत से ज्यादा कंटेस्टेंट्स की कहानियों पर जोर देते हैं। उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए भी कहा गया था। तो वहीं इस वीकेंड शो में शो में दिग्गज अदाकारा जीनत अमान पहुंचीं। उन्हें इंप्रेस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। इस दौरान कंटेस्टेंट ने उन पर फिल्माए गए गाने गाए और एपिसोड जीनत अमान के नाम किया। शो में उन्होंने अपनी कई पुरानी यादों को भी साझा किया। वहीं, अब प्रतिभागी अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने के बाद एक बार फिर हंगामा मच गया है। इस कारण दूसरी कंटेस्टेंट्स शनमुख प्रिया पर यूजर्स भड़क रहे हैं। अंजलि गायकवाड़ के शो से बाहर निकलने के बाद यूजर्स ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ‘इंडियन आइडल’ को लेकर ट्वीट किया है।
[ad_2]
Source link