[ad_1]
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी का दामन थामने के बाद तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया है। इसके अलावा जितिन ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की है। जितिन की नई पारी और बीजेपी में उनके आने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है।
जितिन के सदस्यता लेने के बाद योगी ने अपने ट्वीट में लिखा,’कांग्रेस छोड़कर BJP के वृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद जी का स्वागत है। जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी।’
अमित शाह से भी मिले प्रसाद
वहीं सदस्यता लेने के बाद जितिन दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से भी मिले। शाह ने जितिन से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए उनके स्वागत में संदेश लिखा। अमित शाह ने लिखा,’जितिन प्रसाद जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में BJP के जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।’
ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने में मिलेगी मदद
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले नेता जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जहां कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है वहीं बीजेपी के लिए जितिन कितने फायदेमंद साबित होने वाले हैं, इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो जितिन के जरिए बीजेपी की कोशिश यूपी में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने की होगी, साथ ही उन्हें यूपी बीजेपी में बड़ी भूमिका भी मिल सकती है।
[ad_2]
Source link